Bihar News: राजधानी पटना में बदमाशों ने सड़क किनारे खड़ी कार से दिनदहारे लाखों रुपये उड़ लिए. गांधी मैदान थाने के एग्जीविशन रोड में पटना प्लाइ दुकान के समीप बदमाशों ने रियल एस्टेट कारोबारी अभिमन्यु कुमार उर्फ बंटी की कार का सीसा फोड़ कर 10 लाख रुपये का बैग गायब कर दिये. बैग में रुपयों के अलावा चेक बुक व जमीन के कागजात भी थे. अभिमन्यु ने रुपयों को आशियाना नगर एसबीआइ से निकाला था और एग्जीविशन रोड स्थित यस बैंक से साढ़े तीन लाख रुपये निकालने पहुंचे थे. खास बात यह है कि बदमाशों ने कार का शीशा फोड़ने के लिए किसी प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल किया, जिसके कारण आवाज तक नहीं आयी. पीड़ित दानापुर के नासरीगंज का रहने वाला है.
अभिमन्यु कुमार ने दस लाख रुपये गर्दनीबाग में जमीन मालिक को देने के लिए आशियाना नगर एसबीआइ से निकाला था. उनके साथ दो और लोग थे. इसके बाद उन्हें साढ़े तीन लाख रुपये एग्जीविशन रोड स्थित यस बैंक से निकालना था, इसलिए वहां चले आये. इसके बाद भूख लगी तो दुकान के समीप ही गाड़ी को पार्क कर दस-15 फुट दूरी पर स्थित नाश्ते की दुकान में चले गये. नाश्ता करने के बाद अभिमन्यु व उनके सहयोगी पांच मिनट में वापस लौटे तो कार का शीशा टूटा हुआ पाया और सीट पर रखे 10 लाख रुपयों से भरे बैग गायब थे. बदमाशों ने चालाकी से इस घटना को अंजाम दिया, इसके कारण किसी को भनक नहीं लग सकी. इसके बाद कारोबारी गांधी मैदान थाना पहुंचे और मामले की जानकारी दी.
Also Read: बिहार में महादेव का ऐसा शिव लोक, जहां केवल छह महीने ही पूजा कर पाते हैं भक्त, जानें इस शिव धाम का अद्भुत रहस्य
पुलिस ने घटनास्थल से लेकर आशियाना नगर एसबीआइ के वीडियो फुटेज को खंगाला. जिसमें चार बदमाशों की तस्वीर सामने आयी है. दो बदमाश बैंक के अंदर अभिमन्यु कुमार की रेकी कर रहे थे और दो बाहर थे. बदमाशों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था. जैसे ही अभिमन्यु कुमार रकम लेकर एग्जीविशन रोड की ओर निकले तो बदमाशों ने उनका पीछा शुरू किया. इस दौरान उन्हें मौका मिल गया और 10 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गये.