13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल में घर के दरवाजे पर गिरा बिजली का तार, करंट से एक ही परिवार के 10 लोग झुलसे, चार की हालत गंभीर

त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मयूरवा में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण नंगा तार घर के दरवाजे पर अचानक गिर गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 10 लोग झुलस गये. गंभीर हालत में सभी को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सुपौल. जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मयूरवा में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण नंगा तार घर के दरवाजे पर अचानक गिर गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 10 लोग झुलस गये. गंभीर हालत में सभी को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां चार लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है. त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. श्रवण कुमार ने गंभीर रूप से घायल एक महिला को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

कल थी घर में बेटी की शादी 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मयूरवा वार्ड नम्बर 2 में रहनेवाले देवनारायण यादव की बेटी की शादी कल थी . शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई लोग इकट्ठे हुए थे. रविवार की शाम हुई बारिश और वज्रपात के कारण बिजली का नंगा तार देवनारायण यादव के घर और दरवाजे पर गिर गया. नंगा तार गिरने के बाद एक ही परिवार के दस लोग झुलस गये. झुलसनेवालों में सनोज यादव की 9 वर्षीय बेटी पल्लवी कुमारी,दिनेश यादव की 45 वर्षीय पत्नी रेणु देवी, जनार्दन यादव की 50 वर्षीय पत्नी केंदुला देवी, रमेश यादव की 10 वर्षीय पुत्री रौनक कुमारी,अमोद यादव की 8 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी,अरुण यादव की 35 वर्षीय पत्नी कंचन देवी,उमेश यादव की 9 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी,जयकुमार यादव की 45 वर्षीय पत्नी अमेरिका देवी और अशोक यादव की 35 वर्षीय पत्नी गीता देवी और एक अन्य शामिल है.

निजी अस्पताल में चल रहा है पांच लोगों का इलाज

लोगों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि त्रिवेणीगंज बिजली विभाग पर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. वहीं त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में जब घायलों को लेकर लोग पहुंचे तो वहां न तो बिजली थी और न ही कोई डॉक्टर. डॉक्टर की अनुपस्थित के कारण मरीज के इलाज में करीब एक घंटा विलंब हुआ. एक साथ इतने मरीज आने के कारण अस्पताल में अफरा- तफरी का माहौल रहा. इसबीच कुछ गंभीर मरीजों को परिजन प्राइवेट अस्पताल में ले गये. निजी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि 5 लोग यहां भर्ती हुए है. सभी का इलाज चल रहा है. एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें