14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने कर्नाटक में चखा ‘कोर्थी कोल्हार दही’ का स्वाद, वाजपेयी ने भी किया था टेस्ट, जानें खासियत

कोल्हार तालुका में डेयरी किसान उस समय रोमांचित हो गये जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके द्वारा उत्पादित मशहूर कोर्थी-कोल्हार दही का स्वाद चखा, लेकिन वे इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि वे भैंस पालन की अपनी आजीविका को कब तक जारी रख पायेंगे क्योंकि वे चारे की कमी का सामना कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए ‘कोर्थी-कोल्हार दही’ का स्वाद चखा. प्रधानमंत्री 10 मई को राज्य में होने वाले चुनाव से पहले प्रचार के लिए शनिवार को कर्नाटक के विजयपुरा जिले में थे, इसी दौरान उन्होंने दही टेस्ट किया.

कोल्हार तालुका के डेयरी किसान खुश, क्या बदलेंगे उनके दिन

कोल्हार तालुका में डेयरी किसान उस समय रोमांचित हो गये जब एक चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके द्वारा उत्पादित मशहूर कोर्थी-कोल्हार दही का स्वाद चखा, लेकिन वे इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि वे भैंस पालन की अपनी आजीविका को कब तक जारी रख पायेंगे क्योंकि वे चारे की कमी का सामना कर रहे हैं.

‘कोर्थी-कोल्हार दही’ की क्या है खासियत

भैंस के दूध से बना और विशेष रूप से बनाए गए मिट्टी के बर्तन में जमाया हुआ ‘कोर्थी-कोल्हार दही’ कर्नाटक में अपने जबरदस्त स्वाद और गाढ़ेपन के लिए लोकप्रिय है. यह दही कोल्हार में एक दशक से अधिक समय से बेचा जा रहा है और यह आधुनिक, प्रसंस्कृत दही की तुलना में स्वादिष्ट और सस्ता है.

Also Read: कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने दी पीएम मोदी को चुनौती, कहा- क्या दौड़ सकते हैं उनके साथ ?

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी चखा था ‘कोर्थी-कोल्हार दही’ का स्वाद

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और बी सी खंडूरी, बूटा सिंह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह जैसे राष्ट्रीय नेताओं ने ‘कोर्थी-कोल्हार दही’ का स्वाद चखा है. हुबली-हुमनाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग-218 पर पर्यटक मिट्टी के बर्तनों में बिकने वाले और घर के बने इस दही का स्वाद लेने के लिए यहां रुकते हैं.

पीएम मोदी के लिए तैयार किये गये थे 60 कुल्हड़

दही की दुकान के मालिक राजशेखर मल्लिकार्जुन गुड्डूर ने बताया, एक स्थानीय नेता ने मुझे कोर्थी-कोल्हार दही की आपूर्ति करने के लिए कहा था और बताया था कि इसे प्रधानमंत्री को उत्तरी कर्नाटक के व्यंजनों में से एक के रूप में परोसा जाएगा. मैंने दही के लिए मिट्टी के 60 कुल्हड़ दिये, जिन्हें प्रधानमंत्री को परोसने से पहले प्रयोगशाला में जांचा गया था. गुड्डूर परिवार की चौथी पीढ़ी के सदस्य हैं जो राष्ट्रीय राजमार्ग-218 पर दही की दुकान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने उनकी दुकान पर दही चखी तो वह बहुत खुश नजर आये. उन्होंने कहा कि इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-218 पर ही इस विशेष दही की भारी मांग है, लेकिन इसकी आपूर्ति कम है.

चारे की कमी से परेशान हैं डेयरी किसान

कोल्हार शहर में कम दूध उत्पादन के कारण गांव में डेयरी उत्पादकों को दही उत्पादन में मुश्किल हो रही है. उन्होंने कहा, ‘‘एक भैंस के लिए अच्छी गुणवत्ता और अधिक मात्रा में दूध देने के लिए चारा बहुत जरूरी है. डेयरी उत्पादकों को अपनी भैंसों के लिए गुणवत्तायुक्त चारा प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है और इसलिए वे अधिक पशुओं को नहीं पाल रहे हैं. किसान गुड्डूर ने कहा कि इस दही को जो स्वादिष्ट बनाता है वह और कुछ नहीं बल्कि पौष्टिक चारा है जिसे भैंसें खाती हैं और जो अच्छी गुणवत्ता वाला दूध देने में मदद करता है जिससे दही बनाई जाती है. डेयरी किसान हनुमंत न्यामागोंडा ने कहा, पहले हम स्थानीय स्तर पर उगाई जाने वाली कुछ दालों और मक्का की फसलों से बना चारा भैंसों को खिलाते थे. चरने के लिए पर्याप्त खुले मैदान हुआ करते थे. अब यह सब कम हो गया है. किसान केवल गन्ने जैसी व्यावसायिक फसलें उगा रहे हैं जिससे पशुओं के चरने के लिए कोई जगह नहीं बची है। इससे यहां चारे की किल्लत हो गई है. न्यामागोंडा कुछ साल पहले 10 भैंसों को पालते थे और अब अच्छी गुणवत्ता वाले चारे की व्यवस्था करने में कठिनाई के कारण उनके पास केवल चार मवेशी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें