23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में 430 करोड़ की लागत से बनेगा नया स्टेशन, शाहनवाज हुसैन बोले- साउथ भागलपुर का होगा विकास

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इशाकचक के पास रेलवे टर्मिनल बनाया जायेगा. इससे साउथ भागलपुर के लोगों को टर्मिनल से ट्रेन पकड़ने में सुविधा होगी.

भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इशाकचक के पास रेलवे टर्मिनल बनाया जायेगा. इससे साउथ भागलपुर के लोगों को टर्मिनल से ट्रेन पकड़ने में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि साउथ भागलपुर का विकास होगा. भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या छह के सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया जायेगा.

430 करोड़ की लागत से स्टेशन का होगा निर्माण

उन्होंने कहा कि 430 करोड़ की लागत से एक नये स्टेशन का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि छह नंबर प्लेटफॉर्म के सर्कुलेटिंग एरिया के पास रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर एक और स्टेशन बने. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने रविवार काे भागलपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन डॉयरेक्टर आरसी विरोली, स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारियों के साथ वीआइपी कक्ष में बैठक कर बनने वाले नये रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी ली.

साफ-सफाई का लिया जायजा 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने स्टेशन परिसर में बने यूरिनल और प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर की साफ-सफाई और रेल यात्रियों की रेल सुविधाओं पर ध्यान देने को कहा. एक नंबर प्लेटफॉर्म की सफाई की स्थिति को देखते हुए एक अधिकारी से पूछा कि मेरे आने पर प्लेटफॉर्म इतना साफ है कि हर दिन इसी तरह साफ-सफाई रहती है. इस पर रेल अधिकारी ने कहा कि साफ-सफाई हमेशा रहती है.

वंदे भागलपुर एक्सप्रेस चलाने को लेकर मिलेंगे रेल मंत्री से

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जमालपुर हावड़ा एक्सपेस में अभी एलएचबी कोच नहीं है. इस ट्रेन में एलएचबी कोच लगेगा. उन्होंने कहा हि भागलपुर से वंदे भागलपुर एक्सप्रेस चले इसके लिए इसी सप्ताह रेल मंत्री से मिलेंगे. स्पीड चाली ट्रेन के लिए इस रेलखंड की पटरिया दुरुस्त हैं.

फुट ओवरब्रिज को और आधुनिक बनाने की जरूरत

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले रेल राज्य मंत्री से भी मिले थे. भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म के फुट ओवरब्रिज को और आधुनिक बनाने की जरूरत है. उन्होंने दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म से जानेवाली संकरी सीढ़ियों को देखा. निरीक्षण में निगम की मेयर डॉ बसुंधरा लाल भी साथ थीं. उन्होंने रेलवे के स्टेशन डॉयरेक्टर से कहा कि लोहिया पुल के विकास के लिए मेयर को रेलवे द्वारा एनओसी चाहिए, इन्हें एनओसी दीजिए. उन्होंने मेयर से कहा कि रेलवे के बाहर के एरिया की साफ-सफाई दुरुस्त हो.

जीएम और डीआरएम के साथ करेंगे भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जल्द ही पूर्व रेलवे के जीएम और डीआरएम के साथ भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि जब वो सांसद थे तो डीआरएम कार्यालय के लिए पूरी कोशिश किये थे. आगे उन्होंने यह भी कहा कि भागलपुर से हवाई जहाज उड़े इसके लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें