राजधानी में अपराध काे राेकने के लिए पटना पुलिस ने एक और नई पहल शुरू की है. पटना एसएसपी के आदेश के बाद शहर के काेतवाली, पीरबहाेर, गांधी मैदान, बुद्धा काॅलाेनी, शास्त्रीनगर, दीघा और राजीवनगर थाना में 263 अपराधियाें का नाम गुंडा पंजी में दर्ज हाे गया है. यही नहीं जेल से छूटे अपराधियाें पर भी पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है. जाे अपराधी हत्या, लूट, डकैती, रेप, दंगा समेत अन्य संगीन अपराधियाें में जमानत पर छूटे हैं, उनका थाना में परेड यानी हाजिरी लगाई जा रही है.
थानाें में गुंडा रजिस्टर खुलना शुरू
एसएसपी के आदेश पर थानाें में गुंडा रजिस्टर खुलना शुरू हाे गया है. पहले भी यह खुला था पर बीच में गुंडा पंजी में अपराधियाें का नाम नहीं जुट रहा था. हर चार-पांच दिन या सप्ताह-10 दिन में थाना में बुलाया जाता है और फिर उनकी हाजिरी हाेती है.
जेल से छूटे सात अपराधियों का हुआ सत्यापन
पीरबहाेर थानेदार सबीह उल हक ने बताया कि रविवार काे जेल से छूटे 7 अपराधियाें का सत्यापन कराया गया. काेतवाली थानेदार संजीत कुमार के अनुसार, 10 काे थाना बुलाया गया और परेड कराई गयी. दीघा थाना में गुंडा रजिस्टर में 65 अपराधियाें का नाम दर्ज किया गया है जबकि पीरबहोर में 50, राजीवनगर में 36, शास्त्रीनगर में 35, बुद्धा कॉलोनी में 32, गांधी मैदान में 25 और काेतवाली थाना में 20 का नाम अंकित किया जा चुका है.
अपराधियों में डर पैदा करने के लिए किया जा रहा ऐसा
गांधी मैदान थाना के थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि रविवार को गांधी मैदान थाना में तीन पेशेवर अपराधियों को थाने बुलाकर उनकी परेड कराई गयी. गांधी मैदान थाना प्रभारी ने बताया कि इसका मकसद अपराधियों में डर पैदा करने के साथ ही उनकी गतिविधियाें के बारे में जानना है.