24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Photo: रांची में मनानी है गर्मी की छुट्टी तो ये है आपके लिए टॉप-9 लोकेशन

अगर इस बार की गर्मी छुट्टी आप अपने परिवार के साथ बिताना चाह रहे है और प्रकृति की सवारी आपको अच्छी लगती है तो रांची से बेहतर विकल्प शायद ही आपको कहीं मिले. ऐसे ही रांची और उसके आसपास के 9 बड़े लोकैशन के बारे में हम आपको बताएंगे और तस्वीरें दिखाएंगे.

Undefined
Photo: रांची में मनानी है गर्मी की छुट्टी तो ये है आपके लिए टॉप-9 लोकेशन 10

पटरातु घाटी – Patratu Valley, Ranchi

अगर इस बार की गर्मी छुट्टी आप अपने परवर के साथ रांची में ही बिताना चाह रहे है और प्रकृति की सवारी आपको अच्छी लगती है तो रांची की पतरातू घाटी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. यहां के घुमावदार रास्ते और प्रकृति का सुंदर नजारा आपका मन मोह लेगी. साथ ही यहां स्थित डैम में भी कई तरह के मनोरंजक चीजें उपलब्ध है, जो आपके दिन और और बेहतर बना सकती है.

Undefined
Photo: रांची में मनानी है गर्मी की छुट्टी तो ये है आपके लिए टॉप-9 लोकेशन 11

जगरनाथ मंदिर – Jagarnath Mandir, Ranchi

गर्मी की छुट्टी में अपने परिवार के साथ अगर आप भी मंदिर जाना चाहते है तो रांची का जगरनाथ मंदिर आपका पसंदीदा स्थल हो सकता है. पूरी के जगरनाथ मंदिर पर आधारित इस मंदिर में भी आपको शांति और आस्था का माहौल देखने को मिलेगा.

Undefined
Photo: रांची में मनानी है गर्मी की छुट्टी तो ये है आपके लिए टॉप-9 लोकेशन 12

जोन्हा फॉल – Jonha Falls

रांची के करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जोन्हा फॉल आपकी छुट्टियों को बेहतर बनाने में कोई कासर नहीं छोड़ता है. यहां के ऊंचे-ऊंचे झरने आपको शीतल जल का एहसास कराती है और आप खुद को प्रकृति की गोद में पाते है.

Undefined
Photo: रांची में मनानी है गर्मी की छुट्टी तो ये है आपके लिए टॉप-9 लोकेशन 13

दसम फॉल – Dassam falls, Ranchi

दसम फॉल रांची के करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है. यह तैमारा गांव के पास रांची-टाटा रोड पर स्थित है. इस जगह को दशम गढ़ के नाम से भी जाना जाता है. इस झरने का प्रमुख जल स्रोत कचनी नदी है, जो यहां 144 फीट की ऊंचाई से गिरती है. इस झरने की अनूठी विशेषता यह है कि जब झरने को देखा जाता है तो 10 जल धाराएं भी गिरती हुई दिखाई देती हैं.

Undefined
Photo: रांची में मनानी है गर्मी की छुट्टी तो ये है आपके लिए टॉप-9 लोकेशन 14

दिउरी मंदिर – Deori Mandir

रांची से करीब 65 किलोमीटर दूर तमार के दिउरी गांव में स्थित यह एक बहुत ही प्रसिद्ध एक मंदिर है. यह टाटा-रांची राजमार्ग के पास स्थित है. इस प्राचीन मंदिर का मुख्य आकर्षण देवी दुर्गा, काली की 700 साल पुरानी मूर्ति है. बता दें कि इस मूर्ति के कुल 16 हाथ है. साथ ही कैप्टन कूल के नाम के मशहूर एमएस धोनी भी यहां आते रहते है.

Undefined
Photo: रांची में मनानी है गर्मी की छुट्टी तो ये है आपके लिए टॉप-9 लोकेशन 15

रॉक गार्डन – Rock Garden, Ranchi

राजधानी रांची के बीच में स्थित पहाड़ों पर बने इस सुंदर के पार्क की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. बता दें कि इस गार्डन के ठीक बगल से कांके डैम निकलता है जिसे देख आप गर्मी की छुट्टी का आनंद ले सकते है.

Undefined
Photo: रांची में मनानी है गर्मी की छुट्टी तो ये है आपके लिए टॉप-9 लोकेशन 16

हुंडरू फॉल – Hudru Falls

हुंडरू फॉल रांची शहर के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है. हुंडरू जलप्रपात रांची सुवर्णरेखा नदी के दौरान बनाई गई है, जहां 320 फीट की ऊंचाई से गिरती है जो राज्य के उच्चतम जलप्रपात में से एक कही जाती है. यहां भी गर्मी छुट्टी बेहतर ही बीतेगी.

Undefined
Photo: रांची में मनानी है गर्मी की छुट्टी तो ये है आपके लिए टॉप-9 लोकेशन 17

टैगोर हिल – Tagore Hill, Ranchi

रांची की सफर में टैगोर हिल जाना नहीं भूल सकते है. टैगोर हिल मोराबादी का दर्शनीय इलाका है. पहाड़ी की चोटी से सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य सबसे खूबसूरत चीजों में से एक है. लेकिन टैगोर हिल के घूमने का स्थान बनने से पहले यह रवींद्र नाथ के बड़े भाई ज्योतिंद्र नाथ का आश्रम था.

Undefined
Photo: रांची में मनानी है गर्मी की छुट्टी तो ये है आपके लिए टॉप-9 लोकेशन 18

बिरसा जैविक उद्यान – Birsa Zoological Park

अगर आप छोटे बच्चों के साथ आ रहे है तो आपके लिए सबसे बेहतर डेस्टिनेशन हो सकता है भगवान बिरसा जैविक उद्यान. रांची के ओरमांझी में स्थित इस पार्क को लोग चिड़ियाघर के नाम से जानते है. इसकी स्थापना 1994 में गेतलसूद बांध के किनारे और मुख्य पटना-रांची राजमार्ग पर की गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें