12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिना रब्बानी खार का खुफिया दस्तावेज लीक, पाकिस्तान को अमेरिका-चीन मुद्दे पर दी चेतावनी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी कनिष्ठ विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार के बीच विदेश नीति के मामलों पर हुई बातचीत से जुड़े अमेरिकी खुफिया दस्तावेज लीक हो गए हैं. मीडिया में रविवार को आई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

इस्लामाबाद : भारी आर्थिक तंगी की मार झेल रहे पाकिस्तान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कर्ज पाने के लिए कभी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर हाथ फैलाता है, तो कभी खाड़ी के देशों के सामने आर्थिक सहायता के लिए झोली फैलाता है. इस बीच, सनसनी फैलाने वाली खबर यह आई है कि पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार का खुफिया दस्तावेज लीक हो गया है, जिसमें वे अमेरिका-चीन के साथ पाकिस्तान के संबंधों को लेकर चेतावनी देती नजर आ रही हैं.

पश्चिम के तुष्टिकरण से बचे पाकिस्तान

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी कनिष्ठ विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार के बीच विदेश नीति के मामलों पर हुई बातचीत से जुड़े अमेरिकी खुफिया दस्तावेज लीक हो गए हैं. मीडिया में रविवार को आई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान से जुड़े एक सीक्रेट मेमो में खार ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान को पश्चिम के ‘तुष्टिकरण’ का संकेत देने से बचना चाहिए.

मध्य मार्ग अपना नहीं कर सकता पाकिस्तान

लीक सीक्रेट मेमो के अनुसार, पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान अब क्षेत्रीय पड़ोसी चीन और अमेरिका के मुद्दों को लेकर ‘मध्य मार्ग’ इस्तेमाल करने का प्रयास नहीं कर सकता है. मेमो के मुताबिक, हिन्ना रब्बानी खार का तर्क है कि अमेरिका के साथ पाकिस्तानी साझेदारी को बनाए रखना आखिर में चीन के साथ अपनी ‘वास्तविक रणनीतिक’ साझेदारी के पूर्ण लाभों से समझौता करने जैसा होगा.

सीक्रेट मेमो तक कैसे पहुंचा अमेरिका

मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह रिपोर्ट कब की है, इसका जिक्र नहीं है. पाकिस्तानी विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार के सीक्रेट मेमो तक अमेरिका की पहुंच को लेकर भी किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. लीक हुए इन दस्तावेजों को लेकर पाकिस्तान या उन अधिकारियों की तरफ से किसी भी तरह का कोई बयान नहीं आया है, जिनका जिक्र इस रिपोर्ट में है.

Also Read: डार्विन थ्योरी में आया पाकिस्तान-धर्म, BHU के प्रोफेसर ने कहा भटक जाएगी बंदर से मुनष्य बनने की विकास यात्रा

यूएन में यूक्रेन युद्ध को लेकर मतदान पर चर्चा का जिक्र

लीक हुए पाकिस्तान से संबंधित 17 फरवरी के एक अन्य दस्तावेज में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की एक अधीनस्थ के साथ यूक्रेन युद्ध को लेकर संयुक्त राष्ट्र में मतदान पर चर्चा का जिक्र है. इस दस्तावेज के अनुसार, अधीनस्थ ने शहबाज शरीफ को संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करना पाकिस्तान की स्थिति में बदलाव का संकेत देगा. इससे रूस के साथ ट्रेड और ऊर्जा की डील को लेकर बातचीत पर नकारात्मक असर पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें