22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी निकाय चुनाव: समाजवादी पार्टी ने बदले कई महापौर प्रत्याशी, चुनावी रणनीति पर प्रश्नचिन्ह

समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव में बैकफुट पर खेल रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की रणनीति मतदान से पहले ही ध्वस्त होती दिख रही है. एक के बाद एक चार मेयर प्रत्याशी बदलने से समावादी पार्टी की अंदरूनी कलह भी सामने आ गयी है. कार्यकर्ता भी इससे असमंजस में है.

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 4 मई को है. लेकिन इससे पहले ही समाजवादी पार्टी चुनावी मैदान में सरेंडर करती दिख रही है. एक के बाद एक मेयर प्रत्याशी बदले जा रहे हैं या फिर वह बीजेपी में जा रहे हैं. इस फैसले के बाद समाजवादी पार्टी की यूपी निकाय चुनाव जीतने की रणनीति पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है. वहीं सपा के थिंक टैंक के फैसलों पर सवाल भी उठ रहे हैं.

मथुरा-वृंदावन में निर्दलीय को समर्थन

समाजवादी पार्टी ने मतदान के पांच दिन पहले अचानक मथुरा-वृंदावन के मेयर प्रत्याशी को बदल दिया है. सपा ने यहां से अपने अधिकृत प्रत्याशी पंडित तुलसीरा शर्मा की जगह अब निर्दलीय राजकुमार रावत को समर्थन देने की घोषणा की है. सपा रणनीतिकारों के इस फैसले से नेता से लेकर कार्यकर्ता तक हैरान है. उनका कहना है कि पहले पंडित तुलसीराम शर्मा को टिकट क्यों दिया गया? यदि दिया ही गया था तो अब यह बदलाव क्यों हुआ है?

Also Read: यूपी निकाय चुनाव: सीएम योगी का किला फतह करने गोरखपुर पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, जानें क्या ऐलान किया
झांसी में दो धड़े में बंटे कार्यकर्ता

इससे पहले सपा ने झांसी में रघुवीर चौधरी को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन बाद में सतीश जतारिया को प्रत्याशी घोषितकर दिया गया. इससे कार्यकर्ताओं के बीच असमंजस की स्थिति हो गयी. सपा के इस फैसले से कार्यकर्ता दो धड़ों में बंट गये. अब झांसी का परिणाम सपा के पक्ष में होगा या उसे हार का सामना करना पड़ेगा, यह 13 तारीख को पता चलेगा.

शाहजहांपुर की मेयर प्रत्याशी बीजेपी में हुई शामिल

इसी तरह शाहजहांपुर में सपा ने अर्चना वर्मा को प्रत्याशी बनाया था. वह टिकट मिलने के अगले दिन ही बीजेपी में शामिल हो गयीं. इससे समाजवादी पार्टी के रणनीतिकारों के फैसले पर सवाल खड़े हो गये. शाहजहांपुर से समाजवादी पार्टी को नये प्रत्याशी के नाम पर फैसला लेना पड़ा.

बरेली में भी निर्दलीय को समर्थन, अधिकृत प्रत्याशी ने नाम लिया वाप

बरेली में समाजवादी पार्टी ने पहले संजय सक्सेना को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन बाद में उनका पर्चा वापस कराने का आदेश दिया गया. संजय सक्सेना पहले तो नाम वापस न लेने के लिये अड़ गये, लेकिन बाद में नाम वापस ले लिया. सपा ने बरेली से निर्दलीय प्रत्याशी आईएएस तोमर को समर्थन दिया है. आईएस तोमर दो बार बरेली के मेयर रह चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें