भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र ‘विजन डॉक्यूमेंट’ आज बेंगलुरु में जारी किया है. घोषणापत्र के अनुसार, समान नागरिक संहिता लागू करने के उद्देश्य के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा. इस उच्च स्तरीय समिति द्वारा दी गयी सिफारिशों के आधार पर हम कर्नाटक में समान नागरिक संहिता लागू करेंगे. भाजपा ने कहा कि वह गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले सभी परिवारों को उगादि, गणेश चतुर्थी और दीपावली के महीनों के दौरान तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर प्रदान करेगी.
पार्टी ने अपने घोषणापत्र में कहा कि हम राज्य के हर नगर निगम के हर वार्ड में एक ‘अटल आहार केंद्र’ स्थापित करेंगे ताकि राज्य भर में सस्ता, गुणवत्तापूर्ण और स्वास्थ्यकर भोजन प्रदान किया जा सके. पार्टी ने ‘पोशाने’ योजना शुरू करने का भी वादा किया, जिसके माध्यम से प्रत्येक बीपीएल परिवार को हर दिन आधा लीटर ‘नंदिनी’ दूध और मासिक राशन किट के माध्यम से पांच किलो ‘श्री अन्न- सिरी धन्य’ प्रदान किया जाएगा.
The BJP manifesto promises to provide 3 free cooking gas cylinders to all BPL families annually; one each during the months of Yugadi, Ganesh Chaturthi and Deepavali and to launch the ‘Poshana’ scheme through which every BPL household will be provided with half litre Nandini milk…
— ANI (@ANI) May 1, 2023
भाजपा का घोषणा पत्र जारी करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि जब बी.एस. येदियुरप्पा जी ने यहां की सत्ता संभाली और बाद में बोम्मई जी ने जारी रखा….तो मैं कह सकता हूं कि भाजपा सरकार ने आपदा को अवसर में बदल दिया.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक के लिए घोषणापत्र AC कमरे में बैठकर नहीं बनाया गया है, बल्कि एक उचित अभ्यास किया गया है. इसे बनाने से पहले राज्यों के कोने-कोने का दौरा करने वाले हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा काफी मेहनत और दृढ़ता से सुझाव प्राप्त किये गये और लाखों घरों से जोड़ा गया. उन्होंने कहा कि हम डबल-इंजन की सरकार हैं और उनकी ट्रबल-इंजन की है, हम यहां विकास को गति देने आए हैं, वे विकास को ब्रेक ही देते हैं.
पिछले दिनों जनता दल (सेक्युलर) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया, जिसमें मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण बहाल करने का वादा किया गया है. पार्टी ने अपने घोषणापत्र को ‘‘जनता प्रणालिका’’ (जन घोषणापत्र) का नाम दिया है. जद (एस) ने नंदिनी ब्रांड को बचाने के लिए अमूल को राज्य से ‘‘बाहर निकालने’’ समेत अन्य वादे किये हैं. पार्टी ने निजी क्षेत्र में कन्नाडिगों के लिए नौकरियों को आरक्षित करने वाला कानून लाने का आश्वासन दिया है, साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मुफ्त उच्च शिक्षा प्रदान करने का भी वादा किया गया है.
Also Read: कर्नाटक में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, रोड शो के दौरान गाड़ी में फेंका गया मोबाइल
आम आदमी पार्टी (आप) ने पिछले दिनों कर्नाटक चुनाव के लिए 10 गारंटी देते हुए अपना घोषणापत्र जारी किया. ‘आप’ के घोषणापत्र में प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली, नौकरियों में स्थानीय लोगों को 80 प्रतिशत आरक्षण और सत्ता में आने पर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण शामिल है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने यह भी वादा किया कि वह हर साल दो लाख नौकरियां सृजित करेगी और सभी खाली पदों को भरेगी, अनुबंधित कर्मचारियों के नियमितीकरण को प्राथमिकता दी जाएगी.
भाषा इनपुट के साथ