10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के गया में होटल मालिक को अपराधियों ने मारी गोली, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar News: बिहार के गया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने होटल के मालिक को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि होटल के मालिक चंदन दुबे बोधगया से वापस अपने घर लौट रहे थे, उसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. इस घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए है.

Bihar News: बिहार के गया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने होटल के मालिक को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि होटल के मालिक चंदन दुबे बोधगया से वापस अपने घर लौट रहे थे, उसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. इस घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए है. फिलहाल, गंभीर रूप से घायल होटल के मालिक को मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि होटल मालिक के जांघ में दो गोलियां लगी हैं. अपराधी घायल को मृत समझ छोड़कर फरार हो गए.

घायल का अस्पताल में इलाज जारी

आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. गोली मारने के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है. घायल के परिजनों का कहना है कि चंदन दूबे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

Also Read: सावधान! बिहार में बदल गया ‘कृषि चक्र’, बुआई की अवधि में बढ़ोतरी, उत्पादन में कमी, जानें क्या है कारण और उपाय
मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस पूरे मामले में पीड़ित का कहना है कि बोधगया स्थित दोमुहान के पास उसकी जमीन है, जिसपर कुछ भू-माफियाओं की नजर है. पीड़ित को आशंका है कि इन्हीं लोगों ने उसकी हत्या करने का प्रयास किया है. गौरतलब है कि चंदन दुबे गया स्टेशन रोड में स्थित एक गेस्ट हाउस के मालिक हैं. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि घायल ने कुछ लोगों का नाम लिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. बता दें कि होटल मालिक फिलहाल खतरे से बाहर है और उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही है.

Also Read: बिहार में महादेव का ऐसा शिव लोक, जहां केवल छह महीने ही पूजा कर पाते हैं भक्त, जानें इस शिव धाम का अद्भुत रहस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें