अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कार्य की तस्वीरें जारी की गयी है. पिछले कुछ दिनों कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. वहीं कुछ लोगों नें दावा किया कि इस साल के आखिरी तक मंदिर के प्रथम तल का काम पूरा हो जाएगा.
राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने 30 अप्रैल को राम मंदिर की दो तस्वीरें शेयर की है. यह तस्वीरें राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट और महासचिव चंपत राय के ट्वीटर एकाउंट से शेयर की गयी है.
इन तस्वीरों में राम मंदिर की भव्यता और पत्थरों पर नक्काशी साफ तौर पर देखी जा सकती है. उन्होंने मंदिर निर्माण की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि राम भरोसो राम बल, राम नाम बिस्वास। सुमिरत सुभ मंगल कुसल, मांगत तुलसीदास।
बता दें कि राम मंदिर निर्माण कार्य की तस्वीर समय-समय पर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी जारी करते रहते हैं. चंपत राय के मुताबिक अक्टूबर 2023 तक राम मंदिर का पहला फेज पूरा हो जाएगा.
अयोध्या के राम मंदिर निर्माण कार्य की तस्वीरों को राम मंदिर ट्रस्ट समय-समय पर तस्वीरें जारी करता रहा है. तस्वीरों में दिख रहा है कि राम मंदिर का छत ढालने का काम चल रहा है.
ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर कर लिखा, ‘कोटि-कोटि रामभक्तों द्वारा शताब्दियों तक किए गए अनवरत संघर्ष की परिणति के रूप में भगवान श्री रामलला का दिव्य मंदिर अब आकार लेता दिख रहा है’