24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदे भारत ट्रेन की छत से टपकने लगा पानी, छाता लिए लोको पायलट की तस्वीर वायरल? जानें क्या है सच

25 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक चलने वाली केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाये जाने के एक दिन बाद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई. इसे हजारों बार देखा गया और व्यापक रूप से साझा किया गया.

रेलवे के एक इंजन में छाता लिए हुए एक लोको पायलट की एक तस्वीर इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की गई कि केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली यात्रा से पूर्व उसकी छत से बारिश का पानी रिस रहा था.

वायरल मैसेज में क्या किया जा रहा दावा

26 अप्रैल को ट्विटर पर किये एक पोस्ट में लिखा गया था, मोदी की ‘वंदे भारत’ मोदी की तरह एक मुसीबत है. उद्घाटन के पहले दिन, केरल में वंदे भारत की छत से बारिश का पानी रिसने लगा. तस्वीर खुद बोलती है. पोस्ट को दो दिनों में 67,000 से अधिक बार देखा गया, इसे 1,700 से अधिक लाइक मिले और 800 बार रीट्वीट किया गया. कई उपयोगकर्ताओं ने एक ही तस्वीर को एक ही दावे के साथ ट्विटर और फेसबुक पर साझा किया.

25 अप्रैल को केरल में वंदे भारत ट्रेन को दिखाये थे हरी झंडी

25 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक चलने वाली केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाये जाने के एक दिन बाद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई. इसे हजारों बार देखा गया और व्यापक रूप से साझा किया गया.

Also Read: Vande Bharat Train: अब इस रूट पर चलेगी वंदे भारत, रामभक्तों के लिए आयी ये दोहरी खुशी

फैक्ट चेक ने बताया वायरल मैसेज का सच

पीटीआई के ‘फैक्ट चेक’ में यह बात सामने आयी कि 25 अप्रैल को जब ट्रेन कन्नूर में खड़ी थी तब उसके एक डिब्बे के ‘एसी वेंट’ से पानी का रिसाव हुआ था और रेल अधिकारियों ने 26 अप्रैल को इसकी मरम्मत करा दी थी. रेल इंजन में पानी का कोई रिसाव नहीं हुआ था. बाद की जांच में पता चला कि सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर 2017 में झारखंड में बनाये गए एक वीडियो का स्क्रीनशॉट थी. पीटीआई की फैक्ट चेक टीम ने फोटो को लेकर ‘गूगल रिवर्स इमेज सर्च’ से अपनी पड़ताल शुरू की. टीम ने पत्रकार सुचेता दलाल द्वारा 9 अगस्त, 2017 को पोस्ट किए गए एक ट्वीट में एक पुराना वीडियो मिला, जिसमें वही लोको पायलट रेल इंजन में रिसते पानी से बचने के लिए छाता पकड़े हुए दिखा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें