Bihar Weather Forecast: बिहार में आंधी और बारिश का मौसम रविवार से ही बना हुआ है, जिससे सूबे के लोगों के जनजीवन पर काफी असर पड़ा है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है, जिसमें तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश होने के आसार हैं. इसके बाद गुरुवार से पुन: मौसम अपने पुराने शुष्क अंदाज में आ जाएगा और वातावरण में गर्मी महसूस होगी. लेकिन, इस बदले हुए नरम मौसम से लोगों को काफी राहत मिली है.
बारिश ने गर्मी से लोगों को दी राहत
प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और चल रही लू ने लोगों को काफी परेशान कर रखा था. लेकिन, बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है. हालांकि मौसम में हुए बदलाव से कई जगह तेज बिजली और आंधी की वजह से जानमाल का नुक्सा भी हुआ है. वहीं मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में कई जगहों पर तेज आंधी,बारिश और ठनका गिरने की संभावना है. इसके लिए सभी जिलों को दो दिनों के लिए येलो अर्लट जारी कर दिया गया है.
कई जिलों में हुआ नुकसान
बीते 24 घंटों में हुए मौसम में बदलाव से राजधानी पटना समेत कई अन्य जिलों में भारी तबाही मची है. रविवार को राजधानी पटना में कई जगहों पर ओले गिरे हैं, ओले इतने बड़े थे की कई लोग चोटिल भी हुए. इसके साथ ही तेज आंधी की वजह से कहीं पेड़ गिरे तो कहीं खंभे. इसके अलावा सहरसा और बेगूसराय में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन लोगों की जानें चली गई. बारिश होने का सिलसिला सोमवार से थोड़ा थम सा गया है. लेकिन,बादलों की आवागमन अभी भी गतिशीलता बनाए हुए है.
Also Read: बिहार में बाहुबलियों के आएंगे अच्छे दिन? आनंद मोहन के बाद अब इन दो बाहुबली की रिहाई की उठी मांग