20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Venus Transit 2023: आज होने जा रहा है शुक्र का होगा मिथुन राशि में गोचर, राशियों पर पड़ेगा ये प्रभाव

Venus Transit 2023, May Rashi Parivartan 2023, Planet Transit In May 2023: आज यानी 2 मई को शुक्र का मिथुन राशि में गोचर होने जा रहा है. शुक्र ग्रह अपनी स्वराशि वृषभ से निकलकर अपने मित्र बुध की राशि मिथुन गोचर करेंगे. इस राशि परिवर्तन से हर राशि पर प्रभाव होने वाला है. आइए जानें कैसे

May Rashi Parivartan 2023, Planet Transit In May 2023: आज यानी 2 मई को शुक्र का मिथुन राशि में गोचर होने जा रहा है. शुक्र ग्रह अपनी स्वराशि वृषभ से निकलकर अपने मित्र बुध की राशि मिथुन गोचर करेंगे और यहां पर 30 मई 2023 की शाम 19:39 बजे तक रहकर चंद्रमा के स्वामित्व वाली कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस राशि परिवर्तन से हर राशि पर प्रभाव होने वाला है. आइए जानें कैसे

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र के मिथुन राशि में गोचर के समय यह आपके तीसरे भाव में गोचर करेंगे. तीसरे भाव में शुक्र के गोचर करने के कारण आप अपने दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताना पसंद करेंगे. उनके साथ पार्टी करना, मौज मस्ती करना, आपको खूब पसंद आएगा. भाई-बहनों के साथ भी निकटता बढ़ेगी और उनसे प्रेम बढ़ेगा.

वृषभ राशि

शुक्र आपके राशि स्वामी होने के साथ-साथ आपके षष्ठम भाव के स्वामी भी हैं और शुक्र के मिथुन राशि में गोचर से यह आपके दूसरे भाव में प्रवेश करेंगे. शुक्र ग्रह का यह गोचर आपके जीवन में अनुकूलता, सुख-शांति तथा समृद्धि लेकर आने वाला है. आपको प्रबल धन लाभ होने के योग बनेंगे. आप अपने धन की बचत कर पाने में सक्षम होंगे जिससे आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो शुक्र आपके द्वादश भाव के स्वामी होने के साथ-साथ पंचम भाव के स्वामी भी हैं और शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपके प्रथम भाव में यानी कि आपकी ही राशि में होगा. शुक्र के इस गोचर के प्रभाव से आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा. आप लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनेंगे.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र चतुर्थ और एकादश भाव के स्वामी हैं और शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपके द्वादश भाव में होगा. शुक्र ग्रह के प्रभाव से आपके असीमित खर्च होने के योग बनेंगे. अप्रत्याशित खर्चों में बढ़ोतरी देखकर आप परेशान हो उठेंगे लेकिन आपको तनिक भी घबराने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसी द्वादश भाव में स्थित शुक्र महाराज आपको प्रबल धन लाभ भी देंगे.

सिंह राशि

शुक्र का मिथुन राशि में गोचर सिंह राशि के जातकों के एकादश भाव में होगा. यह आपके लिए तीसरे और दसवें भाव के स्वामी हैं. शुक्र के इस गोचर के प्रभाव से आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी. कार्यक्षेत्र में आप के वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रसन्न नजर आएंगे और आपके हर काम में आपकी मदद करेंगे.

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और नवम भाव के स्वामी हैं और शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपके दशम भाव में होगा. यह समय उन्नति कारक रहेगा. आपको भाग्य का पूरा सहयोग प्राप्त होगा और आपके हर रुके हुए काम में फिर से गति शुरू हो जाएगी. आपकी यदि कुछ व्यावसायिक परियोजनाएं थीं तो वे भी अब आगे बढ़ने लगेंगी जिससे आपको प्रबल धन लाभ होने के योग बनेंगे.

तुला राशि

शुक्र का मिथुन राशि में गोचर तुला राशि के नवम भाव में होगा. शुक्र आपकी राशि स्वामी होने के साथ-साथ आपके अष्टम भाव के स्वामी भी हैं. यह समय अचानक से धन प्राप्ति का हो सकता है. आपको कोई पैतृक संपत्ति या विरासत प्राप्त हो सकती है और आपका अटका हुआ धन भी वापस मिल सकता है, जिसकी आपने उम्मीद ही छोड़ दी होगी.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुक्र सप्तम और द्वादश भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके अष्टम भाव में प्रवेश करेंगे. शुक्र का यह गोचर आपके निजी संबंधों में उतार-चढ़ाव लेकर आएगा. जहां एक ओर आप गुपचुप तरीके से अपने प्रेम संबंधों को आगे बढ़ाने पर ध्यान देंगे और अपने अंतरंग संबंधों में बढ़ोतरी महसूस करेंगे.

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपके सप्तम भाव में होगा. इस दौरान आपका अपने जीवनसाथी से प्रेम बढ़ेगा. आपके बीच रोमांस के योग बनेंगे. आप एक-दूसरे को भरपूर समय देंगे और एक-दूसरे के सच्चे जीवनसाथी बनकर अपनी सभी जिम्मेदारियां बहुत अच्छे से पूरा करेंगे.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र पंचम और दशम भाव के स्वामी होकर एक योगकारक ग्रह बनते हैं. शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपके षष्ठम भाव में होगा. शुक्र के इस गोचर की अवधि में आपको अपने स्वास्थ्य का सबसे ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि यहां स्थित शुक्र, मंगल के साथ युति करके कुछ स्वास्थ्य समस्याएं दे सकते हैं.

कुंभ राशि

कुंभ राशि शनि के आधिपत्य वाली राशि है और इसके लिए शुक्र चतुर्थ और नवम भाव के स्वामी होने से एक योगकारक ग्रह हैं और शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपके पंचम भाव में होगा. शुक्र का पंचम भाव में जाना आपके प्रेम संबंधों के लिए वरदान साबित होगा. यदि आपके प्रियतम से आपकी कोई लड़ाई चल रही थी तो वह अब समाप्त हो सकती है और फिर से प्रेम बढ़ेगा.

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र तीसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं. शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपके चतुर्थ भाव में होगा. शुक्र के इस गोचर से परिवार में थोड़ी समस्याएं तो रहेंगी क्योंकि लोग एक-दूसरे की बातों को सही प्रकार से समझ नहीं पाएंगे और इससे बिना वजह की समस्याएं पैदा होंगी लेकिन घर में कोई नई और बड़ी वस्तु के आगमन से सबको खुशी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें