21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident: प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में चार की मौत, जहां से होनी थी विदाई वहां से उठेंगी तीन अर्थियां

Road Accident: प्रतापगढ़ में दहिलामऊ निवासी अनुज श्रीवास्तव की भतीजी की मंगलवार को शादी है. पैतृक घर में मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अनुज परिजनों के साथ ई-रिक्शा से दहिलामऊ स्थित घर लौट रहे थे. इसी दौरान राजापुर मानापट्टी के पास अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी.

Road Accident:उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में सोमवार देर शाम अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में मासूम बालिका समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में तीन एक ही परिवार के सदस्य हैं.

मंगलवार को परिवार में शादी के ठीक एक दिन पहले हुए इस हादसे के बाद मातम का माहौल है. जिस घर से बेटी की शादी के बाद विदाई होनी थी, वहां तीन शव पहुंचने को लेकर परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे.

प्रतापगढ़ में दहिलामऊ निवासी अनुज श्रीवास्तव की भतीजी की मंगलवार को शादी है. अनुज के परिजन सोमवार को अपने पैतृक घर रानीगंज के कायस्थ पट्टी गए थे. वहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अनुज परिजनों के साथ सोमवार देर शाम ई-रिक्शा से दहिलामऊ स्थित घर लौट रहे थे. इसी दौरान राजापुर मानापट्टी के पास अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी.

Also Read: UP के छात्रवृत्ति घोटाले में अब IAS-PCS अफसरों पर कसेगा शिकंजा, ED को मिले सुराग, हाइजिया संचालकों की आज पेशी

टक्कर इतनी जोरदार थी, कि ई रिक्शा के परखचे उड़ गए और उसमें सवार 38 वर्षीय अनुज श्रीवास्तव, 30 वर्षीय नवीन, 39 वर्षीय प्रीति, 35 वर्षीय आस्था, 30 वर्षीय सौम्या, 28 वर्षीय शशिकांत, तीन माह की नाव्या पुत्री नवीन और ई-रिक्शा चालक 35 वर्षीय अन्नू उर्फ अनवर घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां अनुज की पत्नी आस्था, नवीन की पत्नी सौम्या और ई-रिक्शा चालक अन्नू उर्फ अनवर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं नवीन समेत अन्य घायलों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया. जहां ले जाते वक्त रास्ते में नवीन ने भी दम तोड़ दिया.

हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है. शादी की खुशी वाले घर में लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. नवीन और उसकी पत्नी की मौत के बाद तीन माह की बेटी नाव्या के बारे में सोचकर परिजन और भी गमगीन हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेज मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें