12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पटना में अपराधियों को बड़ा तांडव, दुकानदार पर बरसायी गोली, पहले भतीजे की भी हुई थी हत्या

बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत एकता नगर पेट्रोल पंप के पास स्थित एक जनरल स्टोर दुकानदार ददन पाल की अपराधी ने उस वक्त गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी, जब वो दुकान बंद कर रहे थे.

बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत एकता नगर पेट्रोल पंप के पास स्थित एक जनरल स्टोर दुकानदार ददन पाल की अपराधी ने उस वक्त गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी, जब वो दुकान बंद कर रहे थे. ददन पाल की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वारदात की सूचना मिलते ही डायल 112 और पुलिस की टीम पहुंच गयी. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने ददन पाल को 4 गोलियां मारी है जिसमें सिर छाती कनपटी समेत अन्य जगह शामिल है. घटनास्थल पर मौजूद ददन पाल के बड़े भाई मदन पाल ने बताया कि पैदल आए अपराधियों ने मुंह पर गमछा लपेटा और गोलियों की बौछार कर दी.

मृतक ददन पाल के बड़े भाई मदन पाल ने बताया कि वर्ष 2022 में जनवरी माह में राजनीतिक कारणों से उनके बेटे कुंदन पाल की भी फुलवारीशरीफ पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं. बता दें कि मृतक ददन पाल और इससे पहले हुई कुंदन पाल की हत्या के बाद करोड़ी चक का माहौल गरमाया हुआ था. मृतक ददन पाल और कुंदन पाल दनों आपस में चाचा भतीजा लगते थे और दोनों ही करोड़ी चक के मूल निवासी बताए जाते हैं. इस मामले में संभावित चुनाव के प्रत्याशी वार्ड नंबर 10 से करोड़ी चक के ही रहने वाले राकेश कुमार उर्फ पप्पू संलिप्तता कुंदन पाल की हत्या में सामने आई थी जिसके बाद से राकेश और पप्पू लगातार फरार चल रहा है.

Also Read: बिहार: मोतिहारी में गैंगवार! तीन हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत और पांच घायल

गौरतलब हो की फुलवारी थाना पुलिस फेंकन पाल की हत्या के बाद सड़क जाम करने पुलिस पर हमला एवं सरकारी कार्य में बाधा करने के आरोप में 9 लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर थाने ले गई थी. बताया जाता है कि गिरफ्तार लोगों की जमानत सोमवार को हो गई और उसके चंद घंटों बाद ही कुंदन पाल के चाचा ददन पाल की भी गोलियों से छलनी कर दिया गया. मृतक ददन पाल के परिवार वालों ने स्थानीय थाना पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के परिवार वालों का कहना है कि कुंदन पाल उसके बाद फेकन पाल और उसके बाद ददन पाल की हत्या एक सोची-समझी रणनीति के तहत की जा रही है. मृतक के परिवार वालों ने स्थानीय थाना पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सीनियर पुलिस अधिकारी से गुहार लगाने की बात कही है.

रिपोर्ट: अजीत, फुलवारी शरीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें