13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी निकाय चुनाव: गोरखपुर में सहजनवा नगर पंचायत क्यों है खास, लोग पांचवीं बार चुनेंगे अपना अध्यक्ष

गोरखपुर में सहजनवा नगर पंचायत क्षेत्र लगभग 25 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. इस नगर पंचायत में कुल 16 वार्ड हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार कुल आबादी 32886 है और कुल 34699 मतदाता है.

Gorakhapur : यूपी के गोरखपुर में सहजनवा नगर पंचायत क्षेत्र लगभग 25 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. इस नगर पंचायत में कुल 16 वार्ड हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार कुल आबादी 32886 है और कुल 34699 मतदाता है. जिसमें 19082 पुरुष मतदाता और 15617 महिला मतदाता है. सहजनवा नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 16 मतदान केंद्र है और 36 मतदान स्थल. इस बार सहजनवा नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

सहजनवा नगर पंचायत का गठन गीडा के साथ हुआ

प्रदेश में सहजनवा नगर पंचायत क्षेत्र बड़े नगर पंचायत के रूप में अपना दर्जा रखता है. सहजनवा नगर पंचायत क्षेत्र का गठन गीडा के स्थापना के साथ ही हुआ है. और यहां पर पांचवी बार जनता अपना नगर पंचायत अध्यक्ष चुनने जा रही है. यहां पर नगर पंचायत का पहला चुनाव निर्विरोध प्रत्याशी के रूप में बृजेश यादव ने जीता था. उसके बाद इस नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट बसपा प्रत्याशी के हाथ में रही. बसपा के टिकट पर दो बार कमलेश फौजी और एक बार सुमन सिंह ने जीत हासिल की थी.

निवर्तमान अध्यक्ष को नहीं मिला बीजेपी से टिकट

निवर्तमान अध्यक्ष विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हो गई थी. इस बार उन्होंने भाजपा के टिकट से दावेदारी की थी लेकिन टिकट ना मिलने पर बागी प्रत्याशी के तौर पर मैदान में जोर आजमाइश के लिए उतरी हैं. बागी होने की वजह से भाजपा ने उनके खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की है. इस बार 8 प्रत्याशी सहजनवा नगर पंचायत क्षेत्र से चुनावी मैदान में जोर आजमाइश के लिए उतरे हैं. जिनमें भाजपा से संजू देवी, सपा से बसंती देवी, बसपा से लीलावती देवी और कांग्रेस से पूजा गुप्ता मैदान में हैं.

ये लोग रह चुके है नगर पंचायत अध्यक्ष

  • वर्ष 2000 बृजेश यादव

  • वर्ष 2006 कमलेश फौजी

  • वर्ष 2011 कमलेश फौजी

  • वर्ष 2017 सुमन सिंह

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें