20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम प्रधान चाहता था दंगा कराना, अपलोड कर दिया भड़काऊ वीडियो, बरेली पुलिस ने भेज दिया जेल, जानें मामला…

उत्तर प्रदेश में बरेली पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में ग्राम प्रधान मोहम्मद आरिफ उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ग्राम प्रधान पर आइटी एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

बरेली जनपद के भोजीपुरा थाना क्षेत्र की भीकमपुर ग्राम पंचायत के प्रधान मोहम्मद आरिफ उर्फ गुड्डू ने सोशल मीडिया (फेसबुक) पर एक विवादित वीडियो अपलोड किया था.विवादित वीडियो में एक धार्मिक स्थल का झंडा हटाकर उसके स्थान पर दूसरे धर्म का झंडा लगाया गया है.वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों की पोस्ट आने लगी. किसी की पोस्ट नाराजगी वाली थी, किसी की भड़काऊ. बरेली पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने वीडियो को देखा तो वह एक्टिव हो गई.

भोजीपुरा पुलिस ने कार्रवाई की

बरेली पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने जांच पड़ताल में पाया कि वीडियो भोजीपुरा थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. सोशल मीडिया सेल ने भोजीपुरा थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए वीडियो भेजा.भोजीपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर मोदी सिंह ने आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर लिया.इसके बाद सब इंस्पेक्टर मोदी सिंह की तरफ से आरोपी प्रधान मोहम्मद आरिफ उर्फ गुड्डू के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत, करने, दंगा भड़काने की साजिश रचने,और आईटी एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है.

प्रधान पर पहले भी दर्ज हो चुका है मुकदमा

आरोपी प्रधान मोहम्मद आरिफ उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमा दर्ज है. इसमें सरकारी कार्य में बाधा डालने, और मारपीट का आरोप है.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि नगर निकाय चुनाव को लेकर बरेली पुलिस का सोशल मीडिया सेल सोशल मीडिया पर निगाह रखे हुए है.इसी दौरान वीडियो की जानकारी मिली थी. इसके बाद आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें