15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : हरदोई में बाल संरक्षण इकाई की टीम ने रुकवाई दो किशोरियों की शादी

हरदोई में दो नाबालिग लड़कियों की शादी को जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम ने रुकवा दिया. दोनों किशोरियों के माता-पिता को बाल विवाह करने पर कार्रवाई और दुष्परिणामों के बारे में बताया गया.

हरदोई (संवाद ) : दो नाबालिग लड़कियों की शादी को हरदोई जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम ने रुकवा दिया. दोनों किशोरियों के माता-पिता को बाल विवाह करने पर कार्रवाई और दुष्परिणामों के बारे में बताया गया. दोनों लड़कियों की उम्र 18 साल से कम थी. जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली थी कि दो किशोरियों की शादी तय हो चुकी है और सोमवार को बारात आनी है.

किशोरियों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया

शिकायत पर संरक्षण अधिकारी पिंकी देवी के साथ जिला बाल संरक्षण की इकाई की टीम को कोतवाली पिहानी क्षेत्र के बजेहरा भेजा गया. पुलिस फोर्स के साथ पिहानी सब सेंटर व इकाई की टीम ने दोनों किशोरियों की शादी को रुकवा दिया. दोनों किशोरियों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया. इस दौरान किशोरियों के अभिभावकों को वाल विवाह करने के संबंध में जानकारी दी गई कि ऐसा करने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. कानून की कार्रवाई की जानकारी के बाद वह मान गए.

दोस्त की शादी के लिए खरीदारी कर लौट रहे युवक को ट्रक ने कुचला

सोनभद्र में सोमवार की रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. गांव के प्रधान विमल यादव ने बताया कि वीरेंद्र की शादी 12 मई को होनी है. जोरुखाड़ से बारात झारखंड के गढ़वा जिले में जानी है. शादी की तैयारी के लिए वीरेंद्र गांव के ही जितेंद्र के संग दुद्धी गए थे. देर रात खरीदारी कर लौटते वक्त गांव के बाहर रांची-रीवा मार्ग पर विंढमगंज से दुद्धी की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. हादसे में दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोग उन्हें दुद्धी सीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं, वीरेंद्र को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें