12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सचिवालय और ईको पार्क के बीच सड़क पर बम की आशंका से हड़कंप, इसी रास्ते से जाना था सीएम को

जिस सड़क पर गड्ढा मिला उसी रूट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काे सचिवालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के लिए जाना था. इसके पहले सड़क से लेकर तमाम चीजों की जांच की जाती है.

पटना के मुख्यमंत्री सचिवालय व इको पार्क के बीच में सड़क पर गड्ढा मिलने के कारण मंगलवार को हड़कंप मच गया. इसके बाद मौके पर बम स्कवायड की टीम पहुंची और गड्ढे की जांच की. लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला. इसके बाद गड्ढे को भर दिया गया. इसके कारण कुछ देर के लिए उस रूट से वाहनों के परिचालन को बंद कर दिया गया था.

कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए जाना था मुख्यमंत्री को

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस सड़क पर गड्ढा मिला उसी रूट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काे 11:30 बजे सचिवालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के लिए जाना था. इसके पहले सड़क से लेकर तमाम चीजों की जांच की जाती है. इसी दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियाें ने गड्ढे को देखा. इसके बाद गड्ढे में विस्फोटक होने की आंशका के मद्देनजर जांच करने के लिए बम स्कवायड की टीम को बुलाया गया.

कुछ देर के लिए बंद किया गया वाहनों का परिचालन

बम स्कवायड की टीम ने जांच करने के अपने तरीके के अनुसार गड्ढे को चारों ओर से ईंट से घेर दिया और आम लोगों के साथ ही वाहनों के परिचालन को बंद कर दिया गया. स्थानीय पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस ने भी वाहनों के रूट को बदल दिया. इसके बाद गड्ढे की अंदर तक जांच की गयी, लेकिन कुछ नहीं मिला. मौके पर पीडब्ल्यूडी की टीम को भी बुलाया गया और फिर जांच में कुछ नहीं मिला, तो गड्ढे को भर दिया गया. संभवत: बारिश के कारण गड्ढा हो गया था.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती: BPSC को जल्द भेजी जाएगी अधियाचना, जानिए किस कक्षा के शिक्षक को कितना मिलेगा वेतन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें