23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद व गया में नक्सली के यहां NIA का छापा, माओवादी नेता प्रमोद मिश्रा व अनिल यादव के घरों को खंगाला

औरंगाबाद में एनआइए की टीम ने प्रमोद मिश्रा के कासमा स्थित आवास पर पहुंच कर जांच की और परिजनों से पूछताछ की. प्रमोद मिश्रा के घर लगभग दो घंटे तक और उनके रफीगंज में रह रहे रिश्तेदारों के घर लगभग चार घंटे तक एनआइए की टीम ने जांच की.

एनआइए ने मंगलवार को औरंगाबाद में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्य रहे कुख्यात नक्सली नेता प्रमोद कुमार मिश्रा के आवास और रिश्तेदारों के घर तथा बांकेबाजार के असुराइन गांव में नक्सली अनिल यादव के घर पर छापेमारी की. औरंगाबाद में एनआइए की टीम ने प्रमोद मिश्रा के कासमा स्थित आवास पर पहुंच कर जांच की और परिजनों से पूछताछ की. प्रमोद मिश्रा के घर लगभग दो घंटे तक और उनके रफीगंज में रह रहे रिश्तेदारों के घर लगभग चार घंटे तक एनआइए की टीम ने जांच की.

माओवादी संगठन का बड़ा नाम प्रमोद मिश्रा

गौरतलब है कि प्रमोद मिश्रा माओवादी संगठन के लिए एक बड़ा नाम है. वर्षों तक वे जेल में रहे. जेल से छूटने के बाद अचानक गायब हो गये. औरंगाबाद के मदनपुर व देव के इलाके में हुए पुलिस–नक्सली मुठभेड़ व नक्सल सामग्रियों की बरामदगी से संबंधित दर्जनों मामलों में प्रमोद मिश्रा को आरोपित बनाया गया है.

बोकारो में भी छापेमारी 

इधर, बोकारो थर्मल और महुआटांड़ थाना क्षेत्र में भी रांची एनआइए की टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की. टीम सबसे पहले बोकारो थर्मल निशन हाट स्थित मजदूर संगठन समिति के केंद्रीय महासचिव बच्चा सिंह और नागेश्वर महतो के आवास सहित झोपड़पट्टी स्थित संजय तुरी के आवास व अइयर निवासी अनिल हांसदा के घर पर एक साथ छापेमारी की.

गया में दो घंटे चली छापेमारी 

वहीं, गया जिले के बांकेबाजार के असुराइन गांव में नक्सली अनिल यादव के घर एनआइए की टीम ने दो घंटों तक छापेमारी की. लुटुआ के एसएचओ सर्व नारायण ने बताया कि एनआइए की टीम अनिल यादव के घर में आर्म्स एक्ट के मामले में छापेमारी के लिए पहुंची थी.

Also Read: पटना: बैंक के रिटायर्ड चीफ मैनेजर की पत्नी ने पहले काटी हाथ की नस, फिर फांसी लगाकर की खुदकुशी
खगड़िया के चौथम में भी छापेमारी

खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के नवादा गांव में मंगलवार को एनआइए की टीम ने जितेंद्र सिंह के घर छापेमारी की. स्थानीय लोगों ने बताया कि एनआइए की टीम जितेंद्र सिंह के पुत्र विभाष कुमार उर्फ विवेक की खोज में पहुंची थी. जानकारी के अनुसार विवेक कुमार उर्फ विभाष भागलपुर में रहकर पीएचडी कर रहा है. एनआइए की टीम पूरे घर को खंगाला. इधर सदर पुलिस उपाधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि उन्हें एनआइए टीम की छापेमारी की जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें