22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LSG vs CSK Playing 11: लखनऊ को उनके घर में मात देने उतरेगी चेन्नई, यहां जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग 11

IPL 2023: आईपीएल में बुधवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. इस जोरदार मुकाबले से पहले यहां जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11.

LSG vs CSK IPL 2023: कप्तान केएल राहुल और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के चोटिल होने के कारण कमजोर पड़ी लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम को बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ने उतरेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होमग्राउंड अटल बिहारी वाजपाई ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर लखनऊ की टीम को आरसीबी के हाथों पिछले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी. वहीं चेन्नई को पंजाब ने मात दी थी. ऐसे में इस मुकाबले टीम जीत की लय फिर से वापस पाने के इरादे से उतरेगी. वहीं इस मैच से पहले यहां जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11.

पिच रिपोर्ट

यह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है. यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 157 रन है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.

कब और कहां देखें मुकाबला?

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: GT vs DC: दिल्ली ने गुजरात का किला भेदा, ईशांत-अमन के सामने टाइटंस हुई फेल
लखनऊ और चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल(कप्तान), काइल मेयर्स, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर.

चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें