पटना. नौ माह बाद पटना लौटे राजद सुप्रीमो लालू यादव ने संगठन और सरकार के कामों की समीक्षा शुरू कर दी है. लालू यादव ने 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर राजद के विधायकों, मंत्रियों और विधान पार्षदों को लंच पर बुलाया था. ‘लंच’ के बहाने राजद सुप्रीमो ने पार्टी नेताओं से जनता का मूड जाना. इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं की बात सुनी और उनसे सरकार के मंत्रियों के कामकाज के बारे में भी जानकारी ली. लालू यादव ने सभी नेताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर टास्क दिया. साथ ही निर्देश दिया कि पार्टी नेता गठबंधन को मजबूत करें.
काफी दिनों बाद पार्टी प्रमुख से मुखातिब हुए राजद विधायकों ने लालू यादव के पास खुल कर अपनी बात रखी. कई विधायकों की बात पर लालू यादव बगल में बैठे तेजस्वी यादव से जानकारी लेते रहे, वहीं कई विधायकों को उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी शिकायत जल्द दूर की जायेगी. नेताओं को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि लालू यादव ने विधायकों को कहा कि आप लोग अधिक से अधिक समय अपने-अपने क्षेत्र में गुजारिये. गरीब परेशान लोगों का काम कीजिए. लालू प्रसाद ने कहा कि सरकारी योजनाओं का फायदा गरीबों को मिले यह आप लोग सुनिश्चित करें.
राजद सुप्रीमो ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी नेताओं के साथ विशेष चर्चा की. उन्होंने कहा कि देश का माहौल आप सब देख रहे हैं. हमें एकजुट रहना होगा. बड़ी लड़ाई है और हमसब को मिलकर इसे जीतना है. लालू यादव ने कहा कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में माहौल को सौहार्दपूर्ण बनाने का काम करें. किसी भी हाल में माहौल खराब नहीं होना चाहिए. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर सभी नेताओं को कई निर्देश और टास्क दिये.
आज की बैठक में स्वास्थ्य कारणों से जगदानंद सिंह शामिल नहीं हुए, जबकि उनके पुत्र व राजद विधायक सुधाकर सिंह पटना से बाहर होने के कारण बैठक में नहीं पहुंचे. विवादों में रहनेवाले बिहार के शिक्षामंत्री प्रो चंद्रशेखर भी लंच में नहीं दिखे. बैठक में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर राजद के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी यादव के ताजपोशी पर कोई चर्चा नहीं हुई.