22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा का स्कूटी से पीछा कर रहा था पुलिसकर्मी शहादत अली, video वायरल,जानें क्या हुआ

स्कूल जा रही छात्राओं का पीछा करने और छेड़छाड़ करने वाले पुलिस कर्मी का सोशल मीडिया पर वीडियाे वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस ने आरोपी पुलिस कर्मी पर कठोर कार्रवाई है. संगीन धाराओं में एफआइआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. निलंबित भी कर दिया गया है. पढ़ें विस्तार से...

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने हो रहा है. जिसमें एक पुलिसकर्मी एक छात्रा के साथ छेड़खानी करता नजर आ रहा है. इस पुलिसकर्मी की पहचान शहादत अली के रूप में हुई है. वह मोहनलालगंज कोतवाली में हेड कांस्टेबल है वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रा साइकिल पर जा रही है और पुलिसकर्मी शहादत अली उसकी तरफ से अपनी स्कूटी लेकर जा रहा है.इसी बीच एक अन्य महिला ने उसकी हरकत देख ली और वीडिओ में उसकी हरकतें कैद कर अपनी आपत्ति दर्ज करा दी.

नाबालिग से छेड़छाड़ -पीछा करने पर निलंबित, गिरफ्तार

लखनऊ की डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक का कहना है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए, मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.उत्तर प्रदेश पुलिस के हेड कांस्टेबल शहादत अली को लखनऊ में एक नाबालिग स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ और पीछा करने के आरोप में निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर कैंट थाना में एफआइआर दर्ज की गई है. पॉस्को की धाराएं भी लगाई गईं हैं.

मंगलवार की घटना, बुधवार को वीडियो वायरल

घटना मंगलवार की है लेकिन वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वीडियो में कुछ छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में जा रही हैं, आरोपी पुलिस कर्मी स्कूटी से साइकिल सवार छात्रा के पास आता है. छात्रा उसका विरोध करती नजर आ रही है. कुछ दूरी से पीछे आ रही स्कूटी पर बैठा शख्स इस घटना का वीडियो बनाते आ रहा है. स्कूटी को एक महिला चला रही थी.

महिला ने पीछा कर दिखाया साहस

ये लोग पीड़ित छात्र और उस पुलिसकर्मी के पीछे से निकल रहे थे. वीडियो में उक्त व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि (पुलिसकर्मी के) वाहन में नंबर प्लेट नहीं है। वीडियो में महिला पुलिसकर्मी से पूछ रही है, ‘आप कौन भाई साहब? क्या आप उसे (छात्रा) जानते हैं?’ इस पर पुलिसकर्मी जवाब देता है कि छात्रा अपने बच्चे के साथ स्कूल में पढ़ती है. इस पर महिला ने उसे रुकने के लिए कहा और कार साइड में लगा दी.

सिपाही ने दिखाई हेकड़ी

हालांकि, पुलिसकर्मी स्कूल के नाम का गलत उच्चारण करता है. इस पर महिला ने कहा कि यह पुलिसकर्मी आए दिन ऐसे ही लड़कियों का पीछा कर रहा है. साथ ही महिला ने उससे हेलमेट हटाने को भी कहा, ताकि उसकी पहचान उजागर हो जाए. पुलिसकर्मी ने अपना हेलमेट भी उतार दिया. जब महिला ने पूछा कि आपके वाहन में नंबर प्लेट क्यों नहीं है तो उसने जवाब दिया कि यह बैटरी वाला वाहन है. इस पर महिला ने पूछा कि क्या बैटरी वाली गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें