14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में ऑटो पर चढ़ा ट्रक, सात की मौत, गुस्साये लोगों ने ट्रक फूंका, पुलिस को खदेड़ा

सीतामढ़ी-पुपरी मार्ग में पकड़ी चौक के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. बेकाबू ट्रक और ऑटो की हुई टक्कर में अब तक पांच लोगों की मौत होने की सूचना है. कई लोग घायल हो गये हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर है.

सीतामढ़ी. सीतामढ़ी-पुपरी मार्ग में पकड़ी चौक के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. बेकाबू ट्रक और ऑटो की हुई टक्कर में अब तक सात लोगों की मौत होने की सूचना है. कई लोग घायल हो गये हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर है. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. गुस्साएं लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ दिया और ट्रक को फूंक डाला. इस कारण सड़क पर काफी देर तक आवाजाही बंद रही.

चार लोगों की मौके पर ही मौत 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीतामढ़ी के पुपरी पथ पर तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक और ऑटों की सीधी टक्कर में सात लोगों की मौत हो गयी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं तीन लोगों की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी, इसके साथ ही हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गयी. लेकिन प्रशासन ने अब तक पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गये. वहीं टेंपो पर सवार दो युवक व किशोर कई फुट ऊपर तक हवा में उड़ने के बाद सड़क पर गिरे. चारों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

गुस्साये लोगों को शांत करने में जुटी पुलिस 

आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया है. हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साये लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया. गुस्साये लोगों ने फायर ब्रिगेड के लोगों को भी भीड़ ने खदेड़ दिया. फिलहाल पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है. तनावपूर्ण स्थिति की जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ प्रशांत कुमार, सदर डीएसपी सुबोध कुमार समेत डुमरा व नगर थाना समेत आधा दर्जन थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बड़ी संख्या में आरक्षी केंद्र से भी पुलिसबल पहुंचे.

हताहतों की सूची

मृतकों में नईम मंसूरी के 11 वर्षीय सुफियान, समसुल मंसूरी के पुत्र 18 वर्षीय अफजल, रिजवान मंसूरी के पुत्र 11 वर्षीय इमामुद्दीन, एक वर्ष की सायिका, मो बदरे आलम 40 वर्ष समेत दो अन्य व्यक्ति का नाम शामिल है. वहीं घायलों में मेहजबी 21 वर्ष पति जाबिर, राजिया खातून 30 वर्ष, अफिया 14 वर्ष पिता सलमान, मो असरफूल 10 वर्ष पिता अनवर मंसूरी, शाहिदा खातून 35 पति अनवर मंसूरी व अल्तमस 15 वर्ष पिता अनवर मंसूरी का नाम शामिल है.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया 

ऑटो पर सवार सभी लोग कन्हौली थाना के हरपुरवा गांव के निवासी बताये जा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शी बाजपट्टी के मुरैना गांव के मो निराले का कहना है कि वह ट्रक के पीछे-पीछे बुलेट से आ रहा था. टेंपो में टक्कर मारने के बाद ट्रक को लेकर चालक भाग रहा था. ओवरटेक कर बुलेट आगे लगा देने पर वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. समाचार लिखे जाने तक शव को सड़क पर से जिला प्रशासन को उठाने नहीं दिया जा रहा था. हालांकि बातचीत चल रही थी.

बोले अधिकारी

दर्दनाक घटना में छह लोगों की मौत हो गयी है. बेहतर इलाज के लिए तीन लोगों को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. आक्रोशित लोगों को शांत करने के बाद स्थिति नियंत्रण में है.

मनोज कुमार तिवारी, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें