24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद होंगे कोल इंडिया के नये चेयरमैन, 30 जून को प्रमोद अग्रवाल होंगे रिटायर

कोल इंडिया के नये चेयरमैन सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद होंगे. तीन मई को हुए इंटरव्यू के बाद पीएम प्रसाद के नाम की घोषणा की गयी. इस पद के लिए कुल सात अधिकारी रेस में थे. वर्तमतान चेयरमैन प्रमोद कुमार अग्रवाल 30 जून को रिटायर हो रहे हैं.

बेरमो (बोकारो), राकेश वर्मा : सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद देश के सार्वजनिक प्रतिष्ठान कोल इंडिया के नये चेयरमैन (अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक) होंगे. लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) द्वारा बुधवार को इंटरव्यू हुआ. शॉर्टलिस्ट किये कुल सात उम्मीदवारों के इंटरव्यू के बाद बोर्ड ने पीएम प्रसाद पर मुहर लगा दी. बता दें कि चेयरमैन पद के लिए कुल 17 आवेदक थे जिसमें शार्टलिस्ट के बाद कुल सात आवेदकों का इंटरव्यू हुआ.

जानें पीएम प्रसाद का सफर

पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने इंटरव्यू के आधार पर पीएम प्रसाद के चयन की अनुशंसा की है. श्री प्रसाद सीसीएल के सीएमडी बनने से पूर्व बीसीसीएल के सीएमडी भी रह चुके हैं. श्री प्रसाद ने 1988 में खनन में एमटेक किया है. वह डब्ल्यूसीएल, एमसीएल में भी पदस्थापित रहे हैं. श्री प्रसाद एनसीएल में निदेशक तकनीकी भी रहे थे. 2015 में वह एनटीपीसी में कार्यकारी निदेशक बने थे. अगस्त 2019 में वह बीसीसीएल, धनबाद के सीएमडी बने थे. एक सितंबर 2020 को उनका तबादला सीसीएल में हुआ था.

30 जून को रिटायर होंगे वर्तमान चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल

कोल इंडिया के वर्तमान 28वें चेयरमैन प्रमोद कुमार अग्रवाल (आईएएस) आगामी 30 जून, 2023 को रिटायर हो रहे हैं. कोल इंडिया के वर्तमान चेयरमैन प्रमोद कुमार अग्रवाल समेत अबतक कुल सात अधिकारी कोल इंडिया के चेयरमैन का पद संभाल चुके हैं. कोल इंडिया के 27वें चेयरमैन अनिल कुमार झा के 31 जनवरी, 2020 को रिटायर्ड होने के बाद एक फरवरी, 2020 को आईएएस प्रमोद कुमार अग्रवाल ने 28वें चेयरमैन के रूप में पदभार ग्रहण किया था.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के किस बयान से नाराज हैं सरकारी स्कूलों के टीचर्स

सात अधिकारियों का तीन मई को हुआ इंटरव्यू

मालूम हो कि पीईएसबी ने चेयरमैन पद के लिए 16 अगस्त, 2020 को वैकेंसी निकाली थी. आवेदन करने की अंतिम तीथि 25 अक्टूबर तक कुल 17 आवेदकों ने अपने आवेदन जमा किये थे. बाद में शार्ट लिस्ट में कुल सात अधिकारी रह गये थे. इन्ही सातों अधिकारियों का इंटरव्यू बुधवार तीन मई, 2023 को हुआ.

ये अधिकारी इंटरव्यू में हुए शामिल

1. अंबिका प्रसाद पंडा, सीएमडी ईसीएल

2. पीएम प्रसाद, सीएमडी सीसीएल

3. मनोज कुमार, सीएमडी डब्लूसीएल

4. अमिताभ मुखर्जी, निदेशक वित्त एनएमडीसी

5. प्रभु दयाल चिरानिया, सिनियर जेनरल मैनेजर, बीएसएनएल

6. अशोक वर्णवाल (आईएएस), प्रिसिंपल सेक्रेटी, फोरेस्ट डिपार्टमेंट, मध्य प्रदेश सरकार

7. आलोक सिंह, कमीशनर ऑफ इनकम टैक्स इंडिन रेवन्यू सर्विस (आईटी).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें