16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारी को अपराधी बता फंस गये गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, सीजेएम अदालत में नालिसी दायर

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में गोवा के सीएम प्रमोद सावंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. मालूम हो कि गोवा के सीएम के बिहारियों को लेकर बयान का उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी विरोध किया है. इसके बाद अब मनीष सिंह नाम के शख्स ने गोवा के सीएम के खिलाफ सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है.

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में गोवा के सीएम प्रमोद सावंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. मालूम हो कि गोवा के सीएम के बिहारियों को लेकर बयान का उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी विरोध किया है. इसके बाद अब मनीष सिंह नाम के शख्स ने गोवा के सीएम के खिलाफ पटना के सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. इन्होंने कोर्ट में दिए अपने आवेदन में कहा है कि मुख्यमंत्री का बयान बिहारियों के लिए आपत्तिजनक है और इससे भावना आहत हुई है.

सीजेएम अदालत में नालिसी दायर

याचिकाकर्ता मनीष सिंह ने सीएम को माफी मांगने के लिए भी कहा है. बता दें कि मुख्यमंत्री के खिलाफ पटना की सीजेएम अदालत में नालिसी दायर किया गया है. साथ ही बिहारियों को लेकर बयान पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करने की अपील की गई है. इस शिकायत में उल्लेख किया गया है कि एक मई को सीएम ने बयान दिया था कि राज्यभर में 90 प्रतिशत अपराध बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों से आए प्रवासी मजदूरों की ओर से किए जाते है. गोवा के सीएम ने बिहार और यूपी के प्रवासी मजदूरों को काम पर लेने से पहले लेबर कार्ड लेने का भी अनुरोध किया था.

Also Read: भाजपा के नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों, गोवा के मुख्यमंत्री के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव
पटना के सीजेएम में शिकायत

शिकायत में यह भी कहा गया कि सीएम के बयान से भावना आहत हुई है. शख्स ने पटना के सीजेएम में शिकायत की है. इसके बाद अब आगे इसपर सुनवाई भी होगी. गौरतलब है कि प्रमोद सावंत ने कहा था कि राज्य में लगभग 90 प्रतिशत अपराध प्रवासी मजदूर करते है. उन्होंने प्रवासी मजदूरों का लेबर कार्ड बनवाने के लिए भी कहा था.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार: 1 कैबिनेट बैठक में 2 लाख नौकरी पर मुहर, बचे हुए पदों पर नियुक्ति को लेकर तेजस्वी का बड़ा बयान..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें