9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Nikay Chunav: नई जिम्मेदारी के साथ निभाएंगी ड्यूटी, पहली बार मतदान कार्मिक बनीं महिलाओं ने साझा की अनुभव

UP Nikay Chunav: आगरा की रहने वाली गार्गी पहली बार चुनाव ड्यूटी करने के लिए पहुंची हैं. गार्गी ने बताया कि उनकी ड्यूटी बसई खेड़ा में स्तिथ मतदान केंद्र पर लगी है. उसके लिए वह मंडी समिति में ईवीएम मशीन प्राप्त करने आई थी.

आगरा. नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 4 मई गुरुवार को किया जाएगा. आगरा के मंडी समिति स्थल से पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीन और चुनाव सामग्री लेकर रवाना हो रही हैं. इस दौरान कई ऐसी युवतियां व महिलाएं भी थीं जो पहली बार मतदान कार्मिक बनकर चुनाव ड्यूटी का निर्वहन करेंगी. महिलाओं और युवतियों से जब इस अनुभव के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने अलग-अलग तरह के विचार सामने रखें. किसी ने कहा उनके लिए यह नया अनुभव है तो किसी ने कहा कि दोहरी जिम्मेदारी के साथ यह ड्यूटी निभानी पड़ेगी.

पहली बार चुनाव ड्यूटी करने पहुंची आगरा की गार्गी

आगरा की रहने वाली गार्गी पहली बार चुनाव ड्यूटी करने के लिए पहुंची हैं. गार्गी ने बताया कि उनकी ड्यूटी बसई खेड़ा में स्तिथ मतदान केंद्र पर लगी है. उसके लिए वह मंडी समिति में ईवीएम मशीन प्राप्त करने आई हैं. उन्होंने बताया कि पहली बार उन्हें मतदान की ड्यूटी करने का मौका मिला है. लोगों से कई बार मतदान ड्यूटी के दौरान किए जाने वाले काम के बारे में बात तो की है. लेकिन आज पहली बार मैं भी ड्यूटी देने जा रही हूं तो एक अलग ही अनुभव का एहसास हो रहा है. वहीं इस काम से आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. बाकी जब ड्यूटी करेंगे तो पता चलेगा.

Also Read: UP Nikay Chunav 2023 Live: बीजेपी ने चुनाव आयोग से की बड़ी मांग, इन महिलाओं को वोट देने से रोका जाए
बच्चे को अपनी गोद में लेकर खड़ी हुई मतदान कार्मिक सुमन

बच्चे को अपनी गोद में लेकर खड़ी हुई मतदान कार्मिक सुमन ने बताया कि वह पहली बार मतदान की ड्यूटी देने के लिए विवेकानंद स्कूल जोकि मंडी स्थल से करीब 8 किलोमीटर दूर है वहां पर जा रही हैं. उनके पति यहां उन्हें छोड़ने आए हैं, लेकिन वहीं उनका कहना है कि करीब डेढ़ से 2 साल की उनकी बच्ची बिना उनके रह नहीं सकती. ऐसे में ड्यूटी के दौरान उसे संभालने में परेशानी हो सकती है. मंडी समिति स्थल पर ऐसी कई महिलाएं और युवतियां थी जो अपनी गोद में अपने बच्चों को लेकर चुनाव संबंधित सामग्री लेने में जुटी हुई थी. कोई महिला अपने पति के साथ आई थी तो कोई अपने पिता के साथ. यह सभी मतदान कार्मिक देर शाम तक अपने मतदान स्थलों पर पहुंच गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें