13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में दुल्हन की छोटी बहन को हुआ दूल्हे से प्यार, आत्महत्या की धमकी देकर की शादी, जानें पूरी कहानी

सारण जिले में बारात के साथ शादी करने पहुंचे एक दूल्हे से दुल्हन की बहन शादी करने क जिद पर अड़ गयी. इतना ही नहीं दुल्हन की बहन घर के छत पर चढ़कर शादी ने करने पर आत्महत्या करने की भी धमकी देने लगी.

सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के भभौली गांव में छपरा शहर की बिनटोली से मंगलवार की रात एक बारात आयी थी. द्वार पूजा के बाद कन्या निरीक्षण के दौरान दुल्हन की छोटी बहन दूल्हे से शादी करने की जिद पर अड़ गयी. इसको लेकर काफी देर तक गहमा-गहमी का माहौल रहा. इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों की पहल व दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद दुल्हन की छोटी बहन से उसी मंडप में शादी करा दी गयी है.

दुल्हन की बहन देने लगी आत्महत्या की धमकी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम छपरा शहर के बिनटोली निवासी जगमोहन महतो के पुत्र राजेश कुमार की बारात भभौली गांव पहुंची. दुल्हन रिंकु के पिता रामू बिन ने परिजनों के साथ बारात का स्वागत किया और फिर बाद में शादी की तैयारी में जुट गये. जयमाल भी हो गया. इसी बीच कन्या निरीक्षण के दौरान दुल्हन की छोटी बहन पुतुल कुमारी घर की छत पर चढ़ गयी और दूल्हे को मोबाइल से फोन कर उसके साथ शादी करने का दबाव डालने लगी और ऐसा नहीं करने पर छत पर से कूद कर जान देने की धमकी भी दी.

जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच दोनों पक्षों एक लोगों से की बात

दुल्हन की बहन द्वारा शादी नहीं करने पर आत्महत्या की बात सुनने के बाद बराती व सराती हक्का-बक्का रह गये. काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. सरातियों ने दूल्हे को कुछ देर के लिए बंधक भी बना लिया. इसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली. जानकारी मिलने पर जनप्रतिनिधि व मुखिया प्रतिनिधि शैलेश्वर मिश्रा, लक्ष्मण मांझी, मंजीत कुमार सिंह आदि ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों के लोगों से बात की. इसके बाद दोनों पक्षों की रजामंदी से दुल्हन की छोटी बहन से दूल्हे की शादी करा दी गयी.

Also Read: बिहार में पुलिस का हैरतअंगेज कारनामा, मृत व्यक्ति को जिंदा बता कोर्ट में दाखिल कर दी चार्जशीट…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें