14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी निकाय चुनाव 2023: वाराणसी में कई बूथों पर नहीं शुरू हुआ मतदान, EVM मशीन खराब, मतदाता हुए परेशान

वाराणसी निकाय चुनाव 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव का आज पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. इस बीच वाराणसी में ईवीएम मशीने खराब होने की खबर सामने आ रही है. यहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. लेकिन कई जगहों पर ईवीएम चालू नहीं हो पाए हैं. जिसके कारण मतदाता वोट नहीं डाल पा रहे हैं.

वाराणसी निकाय चुनाव 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव का आज पहले चरण का मतदान शुरू हो गए हैं. यूपी निकाय चुनाव प्रथम चरण में पूरे 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. इन सब के बीच कई जगहों पर ईवीएम मशीने खराब होने की खबर सामने आ रही है. वाराणसी में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. लेकिन कई जगहों पर ईवीएम चालू नहीं हो पाए हैं. जिससे मतदाता वोट नहीं डाल पा रहे हैं.

वाराणसी में ईवीएम मशीन खबरा

यूपी निकाय चुनाव का आज यानी 4 मई 2023 को पहला मतदान है. वाराणसी में कई जगहों पर ईवीएम (EVM ) खराब है. जिसके कारण मतदाताओं को परेशानी हो रही है. सुबह से ही यहां पर लोग लाइन में लगे हुए हैं. लेकिन मशीन चालू न होने के कारण सभी परेशान है. कुछ लोग मतदान केंद्र से वापस लौट रहे हैं. दनियालपुर में ईवीएम चालू नहीं होने से सेक्टर मजिस्ट्रेट को मौके पर भेजा गया.

वाराणसी मंडल में मतदान जारी

आपको बता दें कि यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान में गुरुवार को वाराणसी मंडल (वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर) में मतदान जारी है. बड़ी संख्या में मतदाता यहां पहुंचे हुए हैं. कई जगहों पर ईवीएम खराब होने से लोगों को पेरशानी हो रही है. मतदान केंद्र से कई लोग अपने-अपने घर भी लौट रहे हैं.

Also Read: यूपी निकाय चुनाव: वाराणसी में आज डाले जाएंगे वोट, भाजपा और सपा पर टिकी सबकी निगाहें
वाराणसी मंडल में 24.37 लाख 278 मतदाता करेंगे वोट

गुरुवार के दिन वाराणसी मंडल के 24.37 लाख 278 मतदाता वोट करेंगे. वाराणसी नगर निगम में मेयर पद के 11 और पार्षद पद के 637 प्रत्याशी एक दूसरे के सामने चुनावी मैदान में उतरे हैं. फिलहाल वाराणसी के बूथ संख्या 166 पर EVM खराब चल रहा है. EVM खराब होने के कारण अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें