Bihar Weather Forecast: बिहार का मौसम अभी सुहाना है. बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. करीब दो सप्ताह से बिहार में मौसम का मिजाज (bihar ka mausam) शांत है और बारिश ने कई जगहों पर दस्तक दी. वहीं अब बारिश (Bihar me barish) के बाद मौसम फिर से करवट लेने की तैयारी में है. मई महीने में बिहार का मौसम कई बार करवट लेता दिख सकता है. बंगाल की खाड़ी में आने वाले तूफान से मौसम का मिजाज बदल सकता है. जबकि फिर से शुष्क मौसम की शुरुआत होने की संभावना है. सूबे का पारा फिर से बढ़ने के आसार हैं.
बिहार के 11 जिलों में गुरुवार को बारिश की संभावना है. चंपारण, गोपालगंज, सारण, भोजपुर व बक्सर समेत 11 जिलों में बारिश होने के प्रबल आसार हैं. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबकि शुक्रवार को बिहार का मौसम शुष्क बना रह सकता है. इसका असर शनिवार को दिख सकता है और पूरे प्रदेश के तापमान में फिर एकबार बढ़ोतरी हो सकती है. दो से चार डिग्री तक पारा बढ़ सकता है.
Also Read: PHOTOS: बेटे चेतन की शादी में पुराने अंदाज में आनंद मोहन की खास तस्वीरें, दुल्हन बनी आयुषी की भी PICS देखें
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा और राजस्थान होते हुए चक्रवाती हवा का प्रभाव बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है. पश्चिमी बिहार से होकर एक टर्फ रेखा बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. दो दर्जन से अधिक जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं जबकि करीब दर्जन भर जिलों में बारिश भी हो सकती है. 6 मई को बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र बन सकता है. बिहार में मध्य दर्जे की बारिश की संभावना इससे बढ़ती है. वहीं मई के दूसरे सप्ताह में बिहार में सूखे की स्थिति बनी रह सकती है. जबकि पश्चिम बंगाल में बारिश होगी.
पटना का तापमान बुधवार को सामान्य से कम रहा है. इससे गर्मी से राहत बनी रही है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम था. पटना में नौ मई तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम रहेगा.
Published By: Thakur Shaktilochan