11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी नगर निकाय चुनाव: मैनपुरी में विवादों के बीच वोटिंग, SDM की मौत,SP- BSP प्रत्याशियों के पति हिरासत में रहे

मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र रहे मैनपुरी जिला में मैनपुरी नगर पालिका , नगर पंचायत भोगांव, बेवर, कुरावली, कुसमरा, किशनी, करहल, बरनाहल, घिरोर और ज्योंती खुड़िया में कड़ी सुरक्षा में मतदान हुआ. अपराह्न 5 बजे तक 53.11% मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

UP Municipal Elections : मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र रहे मैनपुरी जिला में मैनपुरी नगर पालिका , नगर पंचायत भोगांव, बेवर, कुरावली, कुसमरा, किशनी, करहल, बरनाहल, घिरोर और ज्योंती खुड़िया में कड़ी सुरक्षा में मतदान हुआ. यहां फीसदी वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया. अन्य जिला के मुकाबले मैनपुरी विवादों में रहा. चुनावी ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कुमार मित्तल की हृदय गति रुकने ये मौत हो गयी. यहां प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई के आरोप खूब लगे. मैनपुरी सिटी में शाह महमूद इस्लामियां इंटर कॉलेज के मतदान केंद्रों पर मुस्लिम मतदाताओं ने आरोप लगाया कि उनको वोट डालने से रोका गया. हालांकि पुलिस का कहना था कि नाम में गलती होने के कारण उनको रोका गया.

100 मतदान केंद्र और 281 मतदेय स्थल बनाए गए

नगर पंचायत भोगांव में पुलिस ने बसपा प्रत्याशी निशायरा बेगम के पति इबराज मंसूरी और सपा समर्थित प्रत्याशी नसरीन बानो के पति अकबर कुरैशी को हिरासत में ले लिया. पुलिस हिरासत में ही दोनों का मतदान कराया गया. 100 मतदान केंद्र और 281 मतदेय स्थल बनाए गए थे. इनमें 28 संवेदनशील 19 अतिसंवेदनशील तथा 35 अतिसंवेदनशील प्लस थे. यहां मतदाता के अलावा किसी को प्रवेश नहीं करने दिया गया.संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर सीआरपीएफ तैनात रही. शुरुआत में वोटरों ने उत्साह दिखाया. सुबह 11 बजे तक 25 फीसदी मतदान हो चुका था.

समय के साथ बढ़ा मतदान का प्रतिशत

पूर्वाह्न 9 बजे- 10.82 %

पूर्वाह्न 11 बजे- 19.04 %

अपराह्न 1 बजे- 30.11 %

अपराह्न 3 बजे- 41.86%

अपराह्न 5 बजे- 53.11%

निकायवार : कहां कितने वोट पड़े
Undefined
यूपी नगर निकाय चुनाव: मैनपुरी में विवादों के बीच वोटिंग, sdm की मौत,sp- bsp प्रत्याशियों के पति हिरासत में रहे 2
मैनपुरी में 2017 में मतदान प्रतिशत

नगर पालिका परिषद्- मैनपुरी 53.55

नगर पंचायत-करहल 64.45

नगर पंचायत-कुरावली 73.87

नगर पंचायत-कुसमरा 76.42

नगर पंचायत-किशनी 78.88

नगर पंचायत-घिरोर 73.94

नगर पंचायत-ज्योति खुडिया 84.98

नगर पंचायत-बेबर 67.53

नगर पंचायत-भोगॉंव 62.76

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें