लखनऊ. यूपी नगर निकाय के पहले चरण में मथुरा-वृंदावन नगर निगम, कोसी नगरपालिका और 12 नगर पंचायतों पर शांति के साथ मतदान संपन्न हो गया. यहां 892 बूथों पर वोटरों ने मेयर- चेयरमैन के 196 तथा पार्षद-सभासद के 1049 उम्मीदवारों के लिए अपने मत का प्रयोग किया. मथुरा-वृंदावन नगर निगम के मेयर पद को लेकर सबसे अधिक चर्चा और गहमागहमी रही. मेयर के लिए 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. नगरीय निकाय चुनाव में कुल 955651 मतदाता में 517198 पुरुष और 416453 महिला मतदाता हैं. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. हालांकि कुछ स्थानों पर इवीएम के कारण चुनाव बाधित होने की खबरें हैं. कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो चुनाव शांति के साथ संपन्न हो गया.
नगर निगम मथुरा-वृंदावन में मेयर के 8 उम्मीदवार का भाग्य इवीएम में बंद हो गया. वहीं नगर पालिका- पंचायत के अध्यक्ष पद के कोसी में 13, छाता में 18, नंदगांव में 11, चौमुहां में 5, गोकुल में 11, गोवर्धन में 21, सौंख में 10, राधाकुंड में 16, बरसाना में 16 और फरह में 11 , राया में 15, बाजना में 10, बल्देव में 11, महावन में 20 प्रत्याशी की किस्मत लिखी गयी.
मथुरा-वृंदावन मेयर पद के लिए भाजपा के विनोद अग्रवाल, सपा के तुलसीराम शर्मा, कांग्रेस समर्थित राजकुमार रावत, आम आदमी पार्टी के प्रवीन भारद्वाज, कांग्रेस के सिंबल हाथ के पंजे पर चुनाव लड़ रहे श्यामसुंदर उपाध्याय बिट्टू, बसपा के राजा मोहतसिम अहमद, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी की बबीता और रमेश चुनाव मैदान में हैं.
नगर निगम मथुरा-वृंदावन में पार्षद पद के 399 उम्मीदवार थे. वार्ड सभासद के उम्मीदवारों में कोसी में 86, छाता में 48, नंदगांव में 28, चौमुहां में 33, राया में 58, बाजना में 36, बल्देव में 43, महावन में 41, गोकुल में 20, गोवर्धन में 92, सौंख में 27, राधाकुंड में 29, बरसाना में 61 और फरह में 38 प्रत्याशी ने जाेर आजमाइश की.
नगर निगम मथुरा वृंदावन में 181 मतदान केंद्र, 666 मतदेय स्थल, फरह नगर पंचायत (नपं) में 2 मतदान केंद्र, 10 मतदेय स्थल , गोवर्धन में 12 मतदान केंद्र और 37 मतदेय स्थल, सौंख नपं में 3 मतदान केंद्र और 10 मतदेय स्थल, राधाकुंड नपं में 5 मतदान केंद्र और 10 मतदेय स्थल, बरसाना नपं में 12 मतदान केंद्र और 29 मतदान, चौमुहां में 5 मतदान केंद्र और 15 मतदेय स्थल, नंदगांव में 3 मतदान केंद्र और 12 मतदेय स्थल, कोसीकलां में 15 मतदान केंद्र और 44 मतदेय स्थल, छाता में 9 मतदान केंद्र और 24 मतदेय स्थल, बाजना में 3 मतदान केंद्र और 10 मतदेय स्थल, राया में 6 मतदान केंद्र और 25 मतदेय स्थल, गोकुल में 5 मतदान केंद्र और 10 मतदेय स्थल, महावन में 3 मतदान केंद्र और 11 मतदेय स्थल और बल्देव में 3 मतदान केंद्र और 16 मतदेय स्थल हैं. इस प्रकार पूरे जिले में 268 मतदान केंद्र और 892 मतदेय स्थल हैं.
मथुरा में 2017 के नगरीय निकाय चुनाव में नगर पंचायत गोकुल में सबसे अधिक 80.76 फीसदी वोट पड़े थे. नगर निगम-वृन्दावन-मथुरा में 2017 में 41.36 फीसदी वोट पड़े थे. नगर पालिका परिषद कोसी कलां में 59.26, नगर पंचायत गोकुल में 80.76 गोवर्धन में 59.4, चौमुहॉं में 66.87 छाता में 65.5 नन्दगॉंव में 65.9 फरह में 71.59 बरसाना में 70.7 फीसदी वोट पड़ा था. नगर पंचायत-बल्देव में 67.71 बाजना में 76.83 महावन में 72.94 राधाकुण्ड में 67.06 राया में 66.31 फीसदी तथा नगर पंचायत-सौंख में 80.19 फीसदी मतदान हुआ था.