17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बूथ स्तर पर झामुमो को सशक्त बनाने पर जोर, विधायक दशरथ गागराई बोले- सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाएं

झामुमो प्रखंड समिति की बैठक स्थानीय विधायक दशरथ गागराई की उपस्थिति में हुई. बैठक में मुख्य रूप से संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करते हुए संगठन को बूथ स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया. विधायक ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है. सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं.

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : खरसावां के आरसीडी गेस्ट हाउस में झामुमो प्रखंड समिति की बैठक स्थानीय विधायक दशरथ गागराई की उपस्थिति में हुई. बैठक में मुख्य रूप से संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करते हुए संगठन को बूथ स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ता संगठन के रीढ़ हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से सचेत रहने की बात कही.

मूलभूत सुविधाओं की ओर जोर दे रही है हेमंत सरकार

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि जनता ने जिस उद्देश्य के साथ अपना जन प्रतिनिधि चुना है, उसे पूरा किया जा रहा है. जनता से किये गये एक-एक वायदे पूरे हो रहे हैं. खरसावां विधानसभा क्षेत्र में सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, यातायात हर क्षेत्र में कार्य हो रहा है. कहा कि राज्य में वृद्ध, विधवा, दिव्यांग, सेविका, कर्मचारी, आम जनता, किसान, मजदूर समेत सभी वर्ग के भविष्य की चिंता हमारी सरकार कर रही है. हरेक वर्ग-सामुदाय की समस्याओं का निदान करने का कार्य हमारी सरकार कर रही है.

योजनाबद्ध तरीके से झारखंड बढ़ रहा आगे

विधायक ने कहा कि प्रत्येक राज्यवासी के चेहरे पर मुस्कान हो इस उद्देश्य के साथ राज्य सरकार योजनाबद्ध तरीके से झारखंड को आगे बढ़ाने का काम रही है. वह दिन दूर नहीं जब हम सभी लोग मिलकर झारखंड को देश के अग्रणी राज्यों में लाकर खड़ा कर दिखाएंगे.

Also Read: झारखंड : चक्रधरपुर के जारकी में नक्सलियों की धमक, पुल निर्माण कंपनी से मांगी लेवी

बूथ समितियों के गठन के लिए तिथि निर्धारित

बैठक में राज्य सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ स्थानीय विधायक दशरथ गागराई द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गयी. इसके लिए जनसंपर्क पर जोर दिया गया. विभिन्न बूथ समितियों के गठन का निर्णय लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि बिटापुर पंचायत के सिलपिंगदा एवं झूंझकी बूथ का गठन 13 मई को, हरिभंजा के खेजुरदा बूथ का गठन आठ मई को और रिडींग पंचायत के पांच बूथों का गठन 19 मई को किया जायेगा. बुरुडीह पंचायत के देउली बूथ समिति का गठन 20 मई को, रेंगोगोडा बूथ का गठन 21 मई को व असुरा बूथ समिति का गठन 28 मई को किया जायेगा. चिलकु पंचायत के सभी बूथों का गठन सात मई और सिमला पंचायत के सभी बूथों का गठन 10 मई को किया जायेगा. खरसावां पंचायत के सभी बूथों पर समितियों के गठन की जिम्मेवारी अनूप सिंहदेव, भवेश मिश्रा, ललन तिवारी व राजू मुंडा को दिया गया.

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा, प्रखंड प्रभारी अमर सिंह हांसदा, जिला प्रवक्ता अनूप सिंहदेव, जिला परिषद सदस्य काली चरण बानरा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, सुशील महतो, धनु मुखी, रानी हेंब्रम, मंगला उरांव, रईबारी हेंब्रम, लालजी कुरली समेत काफी संख्या में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें