20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : बंशीधर महोत्सव में फिल्मी कलाकारों ने बिखेरा जलवा, दर्शकों की उमड़ी भीड़

दो दिवसीय राजकीय बंशीधर महोत्सव के पहले दिन बॉलीवुड कलाकारों ने दर्शकों को खूब झुमाया. गायक विनोद राठौर, अरविंद अकेला, किशु और गायिका चांदनी मुखर्जी समेत कॉमेडियन सुनील पाल ने पहले दिन प्रस्तुति दी.

Jharkhand News: दो दिवसीय राजकीय बंशीधर महोत्सव के पहले दिन बॉलीवुड कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया. मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने दर्शकों को लोटपोट कर दिया. इस दौरान सुनील ने पीएम मोदी, राहुल गांधी, अमित शाह पर भी व्यंग्य कसे, जिसका लोगों ने खूब आनंद लिया. उन्होंने राहुल गांधी की पदयात्रा एवं महंगाई पर मोदी को लपेटा. इस दौरान सुनील पाल ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर भी कॉमेडी की.

अरबिंद अकेला ने दर्शकों को झुमाया

इसके बाद भोजपुरी के मशहूर गायक सह अभिनेता अरबिंद अकेला उर्फ कल्लू जैसे ही मंच पर आये दर्शकों का जोश दोगुना हो गया. कल्लू ने गणेश वंदना के साथ शुरुआत की. इसके बाद देवी गीत मइया तू आ जैतू कर के बघवा के सवारी गाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. इसके अलावे कल्लू ने कृष्णा भगवान का सोहर, तोहरे नामे कर देब गढ़वा के जमीनिया सहित कई गाने गाये.

Also Read: 7 करोड़ से दिउड़ी मंदिर का होगा विकास, झारखंड में प्रमुख धार्मिक स्थलों का बनेगा सर्किट, बोले सीएम हेमंत सोरेन

बॉलीवुड गायक-गायक के गाने से खूब झूमे दर्शक

बॉलीवुड गायिका चांदनी मुखर्जी ने दिल दीवाना बिन सजना के माने ना..और लैला ओ लैला… गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति मशहूर बॉलीवुड सिंगर विनोद राठौर का रही. नायक नही खलनायक हूं मैं… गाने के साथ जैसे ही मंच पर इंट्री दी दर्शकों का जोश हाई हो गया. विनोद राठौर ने इसके बाद मुन्ना भाई एमबीबीएस, छुपाना भी नही आता-दिखाना भी नही आता…., कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला… सहित अन्य गानों के अलावे किशोर कुमार के भी गाने गाये. कार्यक्रम के बीच-बीच मे बॉलीवुड कलाकार किशु राहुल ने अपनी टीम के साथ फिल्मी गानों पर डांस किया. कार्यक्रम के दौरान डीसी शेखर जमुआर ने अरविंद अकेला कल्लू और किशु राहुल को सम्मानित किया. इस दौरान डीडीसी राजेश कुमार, एसडीओ आलोक कुमार, गढ़वा एसडीओ राज महेश्वरम व एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें