14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manipur Violence: हिंसा के बीच मणिपुर में इंटरनेट सेवा ठप, 8 जिलों में लगा कर्फ्यू

Manipur Violence: मणिपुर में परसों यानी मंगलवार को चुराचांदपुर जिले के तोरबंग इलाके में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर (ATSUM) द्वारा बुलाए गए आदिवासी एकजुटता मार्च के दौरान हिंसा भड़क गई. अन्य समुदायों के अनुसार, मैतेई के पक्ष में यह कदम है.

Manipur Violence: मणिपुर में इस समय हालात काफी गंभीर हो गए हैं. यहां मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति कैटेगरी में शामिल करने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में तहलका मचा हुआ है. मैतेई समुदाय को एसटी समुदाय में शामिल करने की मांग को लेकर बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा ठप कर दिया है, इंटरनेट सेवाएं भले ही ठप कर दी गयी है लेकिन, लोग अभी भी यहां ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल कर पा रहे हैं. बता दें लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए 8 जिलों में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गयी है. मणिपुर में आंदोलन के दौरान हिंसा भड़कने के बाद स्थिति पर काबू पाने के लिए सेना और असम राइफल्स को तैनात किया गया है.

कैसे भड़की हिंसा

मणिपुर में परसों यानी मंगलवार को चुराचांदपुर जिले के तोरबंग इलाके में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर (ATSU) द्वारा बुलाए गए आदिवासी एकजुटता मार्च के दौरान हिंसा भड़क गई. अन्य समुदायों के अनुसार, मैतेई के पक्ष में यह कदम है. जिनकी आबादी लगभग 53 प्रतिशत है और इसकी वजह से उन्हें सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश से वंचित कर देगा. रैली के दौरान झड़पों की सूचना मिली जिसमें हजारों आंदोलनकारियों ने हिस्सा लिया. जानकारी के लिए बता दें मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति कैटेगरी में शामिल करने की मांग का विरोध करने के लिए छात्रों के एक संगठन की तरफ से बुलाए गए आदिवासी एकता मार्च में हिंसा भड़क गई थी. दंगों के दौरान आंदोलनकारियों ने कई घरों में तोड़फोड़ भी की थी.

Also Read: Manipur Violence: चुराचांदपुर में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू, पूरे इलाके में पुलिस तैनात
स्थिति पर काबू पाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल

स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागे. केवल यहीं नहीं हालात पर काबू पाने के लिए गैर आदिवासी क्षेत्र जैसे कि इंफाल पश्चिम, काकचिंग, थौबल, जिरिबाम और बिष्णुपुर में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, आदिवासी क्षेत्र जैसे कि चुरांचांदपुर, कांगपोकपी और तेंगनौपाल जैसे जिलों में भी कर्फ्यू लगा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें