13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC 1,78,026 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अगस्त में लेगा परीक्षा, जानिए कैसा रहेगा सिलेबस

विद्यालय अध्यापकों की भर्ती के लिए रोस्टर क्लीयरेंस का जिलेवार प्रस्ताव बन गया है. फाइल पर अंतिम मुहर के लिए शिक्षा मंत्री को प्रस्ताव भेजा गया है. विभाग ने इस पर तकनीकी मुहर लगा दी है.

बिहार सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों में 1,78,026 विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली परीक्षा अगस्त में होने की संभावना है. बीपीएससी के सचिव रविभूषण ने गुरुवार को कहा कि अगले 10 दिनों में उनको सरकार से अधियाचना मिलने की संभावना है. आयोग ने पहले ही मामले में उच्च स्तरीय बैठक करके विज्ञापन का प्रारूप तय कर रखा है. 15 मई तक यदि अधियाचना मिलती है, तो उसके बाद एक सप्ताह विज्ञापन निकालने में लगेगा. मई अंत तक विज्ञापन आयेगा और एक महीना अभ्यर्थियों को आवेदन करने और त्रुटि सुधार आदि के लिए मिलेगा. इस प्रकार जून अंत तक ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. उसके बाद परीक्षा केंदों की व्यवस्था आदि करने और अन्य इंतजाम में भी एक से डेढ़ महीने का समय लगेगा. ऐसे में अगस्त के पहले सप्ताह या मध्य तक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा होने की संभावना है.

एक ही चरण की होगी परीक्षा

शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली परीक्षा में पीटी नहीं होगी. यह एक ही चरण में ली जायेगी जैसे कि प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा ली गयी थी. परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी और चार विकल्पों वाले बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे.

एक सप्ताह के भीतर जारी होगा सिलेबस

शिक्षक नियुक्ति का सिलेबस बीपीएससी एक सप्ताह के भीतर जारी कर देगा. सिलेबस प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा से मिलता-जुलता रहेगा. बीपीएससी के सचिव रविभूषण ने बताया कि एक से पांच तक के लिए सामान्य अध्ययन से ही प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के प्रश्न रहेंगे जबकि कक्षा छह से आठ, नौ से 10 और 11 से 12 तक के लिए ली जाने वाली परीक्षा में सामान्य अध्ययन के साथ साथ वैकल्पिक विषय से भी प्रश्न पूछे जायेंगे.

Also Read: बिहार: शिक्षक दक्षता परीक्षा के लिए आज जारी होगा एप्लिकेशन फॉर्म, जानें कब होगी परीक्षा
रोस्टर क्लियरेंस की फाइल पहुंची शिक्षा मंत्री के पास

विद्यालय अध्यापकों की भर्ती के लिए रोस्टर क्लीयरेंस का जिलेवार प्रस्ताव बन गया है. फाइल पर अंतिम मुहर के लिए शिक्षा मंत्री को प्रस्ताव भेजा गया है. विभाग ने इस पर तकनीकी मुहर लगा दी है. जानकारों के मुताबिक सोमवार को जिलेवार रोस्टर क्लीयरेंस करने शिक्षकों की सूची जिलों को भेज दी जायेगी. वहां से रोस्टर क्लीयरेंस पूरा कराने के बाद रिक्तियां जारी की जायेंगी. सूत्र बताते हैँ कि सरकार जिलों से रोस्टर क्लीयरेंस कराने का अधिकतम 15 दिन समय देगी. सरकार चाहती है कि हर हाल में मई के अंतिम सप्ताह तक रिक्तियों का विज्ञापन जारी हो जाये. रोस्टर क्लीयरेंस के दौरान ही बीपीएससी परीक्षा पैटर्न और सिलेबस भी तय कर देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें