16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार मधुमक्खी पालन के लिए दे रही है 75 फीसदी अनुदान, नये वित्तीय वर्ष की तैयारी शुरू

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत मधुमक्खी के छत्ते व मधुमक्खी पेटिका पर 75 फीसदी अनुदान का प्रावधान है. मधुमक्खी पालन के प्रति लोगों को रुझान बढ़े, इसलिए योजना और अनुदान के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

बिहार: मुजफ्फरपुर में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग की ओर से अनुदान के साथ टारगेट की तैयारी शुरू कर दी गयी है. एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत मधुमक्खी के छत्ते व मधुमक्खी पेटिका पर 75 फीसदी अनुदान का प्रावधान है. मधुमक्खी पालन के प्रति लोगों को रुझान बढ़े, इसलिए योजना और अनुदान के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कृषि विभाग की ओर से मधुमक्खी के बॉक्स की इकाई लागत चार हजार तय की गयी है. जिस पर 75 फीसदी अनुदान मिलेगा.

पिछले वित्तीय वर्ष में 3,91,298 किलोग्राम शहद का हुआ उत्पादन

पिछले वर्ष इस योजना के तहत जिला उद्यान विभाग की ओर से जीविका समूह के बीच मधुमक्खी की पेटी का वितरण अनुदानित दर पर किया गया था. जल्द ही पटना से टारगेट मिलने की उम्मीद है. रिकॉर्ड के तहत जीविका दीदी मधुमक्खी पालन के कार्य में बेहतर कर, आत्मनिर्भर बनने के साथ अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित कर रही है. पिछले वर्ष सबसे अधिक पांच हजार बॉक्स का जीविका समूह के बीच वितरण किया गया था. आपको बता दें की पिछले वित्तीय वर्ष में 3,91,298 किलोग्राम शहद का उत्पादन हुआ है. हालांकि इस वर्ष इसमें और बढ़ोतरी की उम्मीद है.

Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर की लीची का कर रहें हैं इंतजार, जानिए बाजार में कब तक आएगी शाही लीची, क्या रहेगा आम का हाल
मधुमक्खी पालन से जुड़ी है एक हजार जीविका दीदी

आंकड़ों के अनुसार वर्ष- 2021-22 में मधुमक्खी पालन से जुड़े 4 हजार बॉक्स व 2022-23 में 5 हजार बॉक्स जीविका दीदियों के बीच वितरण किया गया था. जीविका की डीपीएम अनिशा ने बताया कि फिलहाल जिले के अलग-अलग प्रखंडों में एक हजार से अधिक जीविका दीदी मधुमक्खी पालन कर रही है. एक जीविका दीदी को मधुमक्खी पालन के लिए 10 बॉक्स दिया जाता है. पिछले कुछ वर्षों में कई ऐसी जीविका दीदी हैं, जो दस बॉक्स से शुरुआत कर, अभी वर्तमान में 100 बॉक्स तक पहुंच गयी है. शहद के उत्पादन में भी दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें