21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रिंस खान का पूरा परिवार फरार, वासेपुर में जगह-जगह पुलिस तैनात, दहशत का माहौल

गैंगस्टर फहीम खान के बड़े बेटे इकबाल खान पर जानलेवा हमला और उसके सहयोगी ढोलू मियां की गोली मार कर हत्या की घटना को लेकर धनबाद पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है.

धनबाद के वासेपुर के कुख्यात शफीक खान की एक जमाने में बादशाहत थी. उसकी हत्या के बाद पुत्र फहीम और शमीम उसी अपराध के मार्ग पर चला. शमीम की भी हत्या हो गयी. फहीम हत्या के एक मामले में जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में उम्र कैद काट रहा है. फहीम की बहन नासरीन वासेपुर में ही नासीर खान से ब्याही है. उसके चार बेटे हैं. प्रिंस, गोपी, गॉडविन और बंटी. इधर फहीम के भी तीन बेटे हैं. वे हैं इकबाल, रज्जन और साहेबजादे. हाल के वर्षों मे फहीम के परिवार और नासीर के परिवार में काली कमाई में वर्चस्व को लेकर विवाद शुरू हुआ. फहीम और नासीर के बेटे एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गये. दोनों पक्ष एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं. मुहल्ले के अमन पसंद लोग परेशान है. वासेपुर की भी यह अजीब विडंबना है कि यहां लंबे समय से गैंगवार चल रहा है. कई लोगों की हत्या हो चुकी है. लेकिन यह रुक नहीं रहा.

गैंगस्टर फहीम खान के बड़े बेटे इकबाल खान पर जानलेवा हमला और उसके सहयोगी ढोलू मियां की गोली मार कर हत्या की घटना को लेकर धनबाद पुलिस हाई अलर्ट मोड पर दिख रही है. गुरुवार को पूरे वासेपुर में पुलिस बल तैनात था. ढोलू के घर पर सुबह से ही आधा दर्जन पुलिसकर्मी तैनात थे. शव आने के बाद पुलिस की देख-रेख में उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया. वहीं दूसरी ओर सुबह में ही बैंक मोड़ व भूली ओपी प्रभारी ने आरा मोड़ व घटनास्थल का मुआयना किया. लोगों से पूछताछ की. और खोखे की तलाश की गयी. लेकिन पुलिस को वहां कुछ हाथ नहीं लगा. घटनास्थल के पास की गली की सभी दुकानें आज भी बंद रहीं और लोगों का आवाजाही कम दिखी.

फहीम के घर पर अतिरिक्त बल की तैनाती

फहीम खान जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में उम्रकैद काट रहा है. वासेपुर कमर मकदुमी रोड में उसका आवास है. घटना के बाद से ही एक चार के पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. घर के सभी पुरुष सदस्य दुर्गापुर में है. एक दो महिला सदस्य भी वहीं पर है. दुर्गापुर में घायल इकबाल का इलाज चल रहा है. आम तौर पर इस गली में दिन-रात लोगों का आना-जाना लगा रहता था, लेकिन आज कोई नहीं दिखा. कुछ युवकों ने बताया कि जो भी घर से निकलेगा उससे पुलिस पूछताछ करेगी और हो सकता है कि हिरासत में ले ले. इस लिए सभी घर में हैं.

प्रिंस खान का घर खाली

घटना के बाद पुलिस ने प्रिंस खान के घर पर दबिश दी, लेकिन घर में कोई नहीं मिला. पूरा घर खाली है. प्रिंस के माता-पिता के साथ घर के अन्य सदस्य फरार हैं. जब पुलिस ने उसके एक स्टॉफ से पूछताछ की तो पता चला कि दो-तीन दिन पहले ही घर के सभी लोग बाहर चले गये हैं. वहीं सूत्रों ने बताया कि पूरा परिवार कोलकाता गया हुआ है और उन लोगों को घटना की पूरी जानकारी थी.

Also Read: धनबाद : गैंगस्टर फहीम के बेटे इकबाल और ढोलू को गोली मारने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है पुलिस

गोलीकांड के बाद बैंक मोड़ थाना के अलावा धनसार, भूली, जोगता, कतरास और केंदुआडीह पुलिस लगातार काम कर रही है. गुरुवार को वासेपुर की सड़कों और घरों में लगे कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. कई स्थानों पर दोनों बाइक पर सवार चार लोग दिख रहे हैं, लेकिन किसी में चेहरा साफ नहीं है.

दुर्गापुर गये दो पुलिस पदाधिकारी

गुरुवार को फहीम खान का बेटा इकबाल खान का फर्द बयान दर्ज करने दो पुलिस पदाधिकारी गये हुए है. ये हैं बैंक मोड़ थाना में पदस्थापित रमन कुमार और धनसार थाना में पदस्थापित गौतम कुमार. दोनों सुबह से ही दुर्गापुर में कैंप किये हुए है, लेकिन देर शाम तक पुलिस बयान नहीं ले पायी है सूत्रों ने बताया कि शाम को ऑपरेशन थियेटर से बाहर निकलने के बाद इकबाल बोलने की स्थिति में नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें