15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal News: अनुब्रत मंडल की बेटी ने कहा- पिता चेकबुक पर करवाते थे साइन, ईडी ने चार्जशीट में किया दावा

गौ तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल के बाद उनकी एकलौती बेटी सुकन्या मंडल को भी ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. अब ईडी ने दोनों के खिलाफ अदालत में 203 पेज की चार्जशीट अदालत में पेश की है.

बीरभूम (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी. गौ तस्करी मामले में बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के बाद उनकी एकलौती बेटी सुकन्या मंडल को भी ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. अब दोनों बाप बेटी तिहाड़ जेल में कैद है. ऐसे में ईडी द्वारा अनुब्रत और सुकन्या के खिलाफ 203 पेज की चार्जशीट अदालत में पेश की गई.

चार्जशीट में अनुब्रत मंडल पर कई आरोप

ईडी ने गुरुवार को गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार किए गए अनुब्रत मंडल के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी. 203 पेज की उस चार्जशीट में अनुब्रत मंडल पर विस्फोटक आरोप लगाए गए हैं. बेटी सुकन्या मंडल के बयान को भी चार्जशीट में शामिल किया गया है. चार्जशीट के साथ केंद्रीय एजेंसी ने करीब 3,500 पन्नों के दस्तावेज भी अदालत में जमा किए हैं. हालांकि, ईडी को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जज ने फटकार लगाई थी. इसके तुरंत बाद चार्जशीट पेश की गई. चार्जशीट को केंद्रीय एजेंसी ने विस्तार पूर्वक बनाया है, जिसमें महत्वपूर्ण सुकन्या मंडल का बयान भी दर्ज किया गया.

सुकन्या ने ईडी को बताया

ईडी का दावा, सुकन्या ने ईडी को जिरह में बताया कि उनके पिता उनसे चेक बुक पर साइन करने के लिए कहते थे. इसके अलावा, आरोप पत्र में अनुब्रत के नाम और गुमनाम रूप से अर्जित सभी भूमि का भी उल्लेख किया गया है. ईडी ने आगे दावा किया कि अनुब्रत मंडल और उनके परिवार के नाम पर करीब 18 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है. ईडी ने चार्जशीट में यह भी दावा किया है कि गौ तस्करी में उनकी बेटी सुकन्या की भूमिका है.

Also Read: तिहाड़ जेल भेजी गयी अनुब्रत मंडल की पुत्री सुकन्या, पिता के साथ जेल में बिताएगी 12 दिन
चार्जशीट में और क्या?

चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र है कि तृणमूल के कई नेता अनुब्रत मंडल से आसनसोल से दिल्ली के रास्ते में एक ढाबे पर मिले थे. गौरतलब है कि इस दिन राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिना शर्त जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी. इसके अलावा, न्यायाधीश ने आसनसोल जेल लौटने के अनुरोध को खारिज कर दिया था.

सुकन्या मंडल के नाम से दो कंपनियां

उल्लेखनीय है की ईडी जांच के दौरान अनुब्रत की बेटी सुकन्या मंडल के नाम से दो कंपनियां मिलीं थी. जिनके दस्तावेजों में अनुब्रत मंडल साझेदार हैं. सूत्रों के मुताबिक, सुकन्या के नाम से एक एग्रो केमिकल कंपनी में अनुब्रत की 25 फीसदी, सुकन्या की 75 फीसदी का मालिकाना है. कथित तौर पर, इस कंपनी की आड़ में कई चावल मीलें पाई गईं थी. अनुब्रत मंडल के भोले बम राइस मिल में सीबीआई द्वारा छापामारी भी किया गया था.

बता दें कि साल 2011 के बाद अनुब्रत मंडल ने यह चावल मील हराधन मंडल से खरीदा था. इस मील में 50 फीसदी हिस्सेदारी अनुब्रत मंडल की दिवंगत पत्नी छवि मंडल के नाम थी. अन्य 50 प्रतिशत अनुब्रत कन्या सुकन्या मंडल के नाम पर हैं. अनुब्रत इस राइस मील में नियमित रूप से आते थे. अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद से राइस मील का उत्पादन बंद है.

सूत्रों से पता चला था कि अनुब्रत के और 12 राइस मीलों की जानकारी जांच अधिकारियों को प्राप्त हुई थी. इस बीच अनुब्रत मंडल के सीए मनीष कोठारी, सहगल हुसैन और सुकन्या मंडल की अचल संपत्ति का भी उल्लेख किया गया है. सीए मनीष और सहगल के बयान भी चार्जशीट में उल्लेखित किया गया है. इसके साथ ही 6 पेट्रोल पंप की भी जानकारी विभाग को मिली थी. इसके साथ ही 30 वैध बालू घाट और एक सौ अवैध बालू घाट की भी मिली जानकारी को लेकर सीबीआई और ईडी पुख्ता सबूत एकत्र की थी. इसके अलावा करीब एक सौ डंपर, मेडिकल कॉलेज, 58 जमीन की दलील की भी मिली थी. इसके अलावा क्रेशर मशीन, होटल गेस्ट हाउस फ्लैट आदि की भी मिली जानकारी ईडी को मिली थी. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें