19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की मौत हाई स्पीड से नहीं! परिजनों ने जताई हत्या की अंदेशा, हैलमेट पर लगा कैमरा गायब

अलीगढ़ः यूट्यूबर बाइक राइडर अगस्त्य चौहान की मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं. मृतक के परिजनों ने बाइक राइडिंग की प्रतियोगिता में हत्या का अंदेशा जताया है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे, फॉरेंसिक जांच व अगस्त्य के साथ चार अन्य बाइक राइडरों को पूछताछ के लिए बुलाया है.

अलीगढ़ः यूट्यूबर बाइक राइडर अगस्त्य चौहान की मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं. मृतक के परिजनों ने बाइक राइडिंग की प्रतियोगिता में हत्या का अंदेशा जताया है. वहीं मृतक के परिवार के सवालों को लेकर पुलिस गंभीरता से ले रही है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे, फॉरेंसिक जांच व अगस्त्य के साथ चार अन्य बाइक राइडरों को पूछताछ के लिए बुलाया है. और परिवार से भी घटना में संदेह को लेकर तहरीर मांगी है.

राइडर अगस्त्य चौहान की मौत

22 वर्षीय अगस्त्य देहरादून के चकराता रोड कैप्री ट्रेड सेंटर का रहने वाला था. अगस्त्य प्रो राइडर 1000 नाम से यूट्यूब चैनल भी चलाता था. जिसके लाखों में सब्सक्राइबर है. इसके साथ ही 2022-23 में हैदराबाद में हुई पंजाब कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का चैंपियन भी था . बुधवार को टप्पल इलाके में अपनी 16 लाख रुपए की कावासाकी स्पोर्ट्स बाइक से राइड करते समय डिवाइडर से टकरा गया.

अगस्त्य के परिजनों ने हादसा नहीं हत्या बताया

सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने पाया कि अगस्त्य की बाइक की रफ्तार करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटा थी. डिवाइडर से टकराने के बाद अगस्त की बाइक 700 मीटर तक यमुना एक्सप्रेस वे पर घसीटते हुई गई. जिससे उसकी मौत हो गई. बृहस्पतिवार को परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर आए और शव को ले गए. इस दौरान अगस्त्य के परिवार ने टप्पल स्थित घटनास्थल को देखने भी गए. अगस्त्य के साथ अन्य राइडर के बारे में जानकारी हासिल की. इसके बाद परिजनों ने कहा यह हादसा नहीं बल्कि बाइक राइडिंग की प्रतिद्वंदिता में अगस्त्य की हत्या है.

अगस्त्य के हैलमेट पर लगा था कैमरा

पिता जितेन्द्र सिंह चौहान ने बेटे की मौत को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. दिल्ली से अगस्त्य 4 अन्य बाइक राइडरों के साथ यमुना एक्सप्रेसवे की ओर चला था. इनके बीच 300 की स्पीड से बाइक चलाने का कंपटीशन था. इनके हेलमेट पर वीडियो बनाने संबंधी कैमरे भी सेट थे. घटना के बाद कैमरे गायब हैं. अगस्त्य के साथ तीन राइडर यू – टर्न लेकर जेवर टोल से वापस लौट गये थे. लेकिन एक साथी दुर्घटना स्थल तक साथ चल रहा था. जो घटना स्थल से यू टर्न लेकर चला गया और अगस्त्य के बारे में जानने का प्रयास नहीं किया. पिता जितेंद्र का मानना है कि बाइक स्पीड का रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर प्रतिद्वंदिता में अगस्त्य की हत्या की गई है. हालांकि दूसरे प्रतिद्वंदी का नाम आमिर के रूप में सामने आ रहा है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर ऑडियो भी वायरल हुई है.

अगस्त्य के साथ चलने वाले चार बाइक राइडर नहीं आए सामने

अगस्त्य के साथ बाइक दौड़ाने वाले राइडर घटना के 3 घंटे बाद संपर्क किया. राइडर ने जो लोकेशन बताई. जब जितेंद्र सिंह चौहान मिलने गए तो वह नहीं मिला और बार-बार लोकेशन बदलने लगा. घटनास्थल पर कार के पहिए के घसीटने के निशान भी हैं. हालांकि अगस्त्य के साथ चलने वाले चारों बाइक राइडर अभी सामने नहीं आए हैं. जबकि अगर बाइक 300 की स्पीड से दौड़ी है तो सिर्फ अगस्त्य के सिर में चोट आई है. बाइक मामूली टूट-फूट हुई है. जितेंद्र सिंह चौहान ने अलीगढ़ पुलिस के सामने कई सवाल छोड़े हैं और बेटे की मौत को हादसा नहीं बल्कि हत्या बताया है.

Also Read: अलीगढ़: चलती बस में महिला ने बेटी को दिया जन्म, परिजन की तरह सहयोग में खड़े हुए चालक-कंडक्टर और यात्री
पुलिस जांच में जुटी

इस मामले में एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया है. कुछ ऐसे सवाल भी हैं जिन पर जांच शुरू कर दी गई है. परिवार की तरफ से शिकायती पत्र मांगा गया है. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी. अगस्त्य के साथ चल रहे अन्य चारों राइडर को बुलाकर पूछताछ होगी. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा. पुलिस की टीम घटना की जांच में जुटी है.

अलीगढ़ः आलोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें