पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू में तीसरी आंख की निगरानी में नीट यूजी परीक्षा 2023 (NEET UG Exam 2023) आयोजित की जायेगी. परीक्षा कदाचार मुक्त हो इस लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. दरअसल, आगामी 7 मई 2023 रविवार को पलामू के मेदिनीनगर में एम.के डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की संस्था राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए द्वारा नीट यूजी परीक्षा 2023 आयोजित की जाएगी. परीक्षा कदाचार मुक्त हो और सुगमता पूर्वक हो इसके लिए पूरी तैयारी की गई है. इस बारे में प्राचार्य डॉ जीएन खान ने प्रभात खबर से कई बातें साझा किया.
एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर डीएवी के प्राचार्य डॉ जीएन खान ने प्रभात खबर को बताया कि मेदिनीनगर और आसपास के जिलों के छात्रों ने एम.के डीएवी को परीक्षा केंद्र के रूप में चुना है. यह इस क्षेत्र का इकलौता परीक्षा केंद्र है. उन्होंने जीरो टॉलरेंस पर परीक्षा संपन्न करवाने हेतु जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को पत्र लिखकर पर्याप्त पुलिस बल के साथ साथ दंडाधिकारी नियुक्त करने का आग्रह किया है. इसकी सहमति भी प्राप्त हो गई है. प्राचार्य जी ने बताया कि इससे परीक्षा केंद्र पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सुविधा होगी.
प्राचार्य डॉ खान के अनुसार परीक्षार्थी अपने साथ छोटा हैंड सैनिटाइजर, पानी का पारदर्शी बोतल, प्रवेश पत्र, पासपोर्ट साइज दो फोटो, सरकार द्वारा प्रदत्त मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस मतदाता पहचान पत्र पासपोर्ट इत्यादि ला सकते है. इसकी जरूरत परीक्षा के दौरान पहचान और अन्य कार्य में होगी.
प्राचार्य ने बताया कि परीक्षार्थी अपने साथ एनटीए के द्वारा प्रतिबंधित वस्तुएं नहीं लाएंगे. जैसे पैन कार्ड, राइटिंग पैड, लॉग टेबल, ज्योमेट्री बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कागज का लिखित टुकड़ा, हेल्थ बैंड वाले गूगल हैंडबैग, बेल्ट के किसी भी तरह की कलाई घड़ी, ब्रेसलेट कैमरा, आर्नामेंट्स खाद्य पदार्थ इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल केलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, पेनड्राइव ब्लूटूथ, इयरफोन, इलेक्ट्रॉनिक पेन स्कैनर, माइक्रोफोन चैट बॉक्स, पेजर इत्यादि. इन सब प्रतिबंधित चीजों के साथ इन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. पकड़े जाने पर विधि सम्मत करवाई की जायेगी.
नीट नियमावली के अनुसार पूरी आस्तीन, बड़े बटन वेज ब्रुच( जड़ाऊ पिन ) की पोशाक वर्जित है. परीक्षार्थी 11:00 से परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे. वहां उनके एनटीए द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग एवं रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. परीक्षार्थियों की शारीरिक जांच, बायोमेट्रिक उपस्थिति, अभिलेख सत्यापन होगा. इसके बाद निर्धारित परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति होगी.
Also Read: लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक, एक ही परिवार के 3 लोगों को कुचलकर मार डाला
प्राचार्य के अनुसार परीक्षा के सफल संचालन के लिए तीसरी आंख यानी सीसीटीवी की मदद की जायेगी. इससे निगरानी में सहूलियत होगी और कोई असुविधा होने पर भी तत्काल उसे सुलझाया जा सकेगा. प्राचार्य ने बताया कि तनाव मुक्त, निश्चिंत भाव वातावरण में यह परीक्षा संपन्न होगी. वीक्षक परीक्षार्थियों की समस्या समाधान हेतु हर कदम पर उपस्थित होंगे.
Also Read: JAC Board Result 2023: मैट्रिक इंटर रिजल्ट की घोषणा कब होगी ? लेटेस्ट अपडेट, ऐसे करें चेक