18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal News: शुभेंदु अधिकारी के काफिले की कार की चपेट में आने से शख्स की मौत, स्थानीय लोगों का आरोप

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले की कार की चपेट में आने से शख्स की मौत होने की बात कही जा रही है. हालांकि, पुलिस अभी तक इसकी पुष्टि नहीं कर पाई है. वहीं भाजपा के किसी भी नेता की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है.

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के चांदीपुर में एक कार की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों का दावा है कि शख्स की मौत भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले में शामिल कार की टक्कर से हुई है.

शुभेंदु अधिकारी पर लगे आरोपों की पुष्टि नहीं

हालांकि, पुलिस अभी भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी पर लगे आरोपों की पुष्टि नहीं कर पाई है. पुलिस जांच में जुटी है कि वह वाहन नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु अधिकारी के काफिले में शामिल था या नहीं. यह हादसा गुरुवार देर रात को हुआ, जिसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एक घंटे से अधिक समय तक सड़क को जाम कर दिया. मृतक का नाम शेख इसराफिल था.

Also Read: अमित शाह की रैली से पहले मेदिनीपुर में भाजपा के झंडों के बीच लगे शुभेंदु अधिकारी के पोस्टर, शहर छावनी में तब्दील

दुर्घटना के बाद भी काफिला नहीं रुका, लोगों का आरोप

स्थानीय लोगों का आरोप है कि दुर्घटना के बाद भी काफिला नहीं रुका. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक शेख इसराफिल एक पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पार कर रहा था. तभी रात करीब साढ़े दस बजे एक कार ने उसे टक्कर मार दी. उसे एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Also Read: शुभेंदु अधिकारी काे सुप्रीम कोर्ट व हाइकोर्ट से दो अलग-अलग मामलों में मिली राहत

भाजपा के किसी नेता का कोई बयान

पुलिस अधिकारी ने कहा कि लोगों का दावा है कि यह कार शुभेंदु अधिकारी के काफिले का हिस्सा थी, लेकिन हम अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर पाए हैं. वहीं विधायक शुभेंदु अधिकारी या भाजपा के किसी अन्य नेता ने इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं की है. बताया जा रहा है कि राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी मोइना में पार्टी के एक कार्यक्रम से लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें