13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: अरवल में ट्रक से टक्कर के बाद ऑटो के उड़े परखच्चे, 5 लोगों की मौके पर मौत, जानिए कैसे हुई चूक..

Arwal Road Accident: बिहार के अरवल में ट्रक और टेंपो की टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया. सदर थाना क्षेत्र के खोखड़ी मोड़ के पास की ये घटना है. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अरवल. सदर थाना क्षेत्र के खोखड़ी मोड़ के पास राष्ट्रीय राज्य मार्ग-139 पर शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी, जिनमें एक महिला, एक बच्चा और तीन पुरुष शामिल हैं. घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाने को दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया.

इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर शुक्रवार की रात ट्रक और टेंपो की आपस में टक्कर हो गयी. इस घटना में टेंपो सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस सभी मृतकों की पहचान कराने में लगी हुई है. सभी लोग टेंपो से कहीं जा रहे थे. एनएच पर साइड लेने के चक्कर में ड्राइवर ऑटो लेकर सामने से आ रहे ट्रक में टकरा गया.

Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर में शादी समारोह में दर्जनों लोगों को डीजे रथ ने कुचला, दो की मौत, 4 लोगों की हालत नाजुक

सड़क दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग जाम हो गया. हालांकि, बाद में मौके पर पहुंची पुलिस की तत्परता से जाम हट गया. सभी शवों को सदर थाना पुलिस सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लेकर आयी. वहीं, सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमें एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, एसपी मो कासिम और स्थानीय विधायक सदर अस्पताल पहुंच कर जायजा ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें