कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ चुकी है. चुनावी मैदान पर भाजपा और कांग्रेस अपना पूरा जोर लगाती नजर आ रही हैं. इस बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप का आरोप शुरू हो चुका है. कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया है कि भाजपा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार को खत्म करने की साजिश रच रही है. बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उक्त आरोप लगाया है.
बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा नेता अब मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रचने में लगे हुए हैं. किसी का नाम लिए बगैर कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘चहेते लड़के’ पर मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस बात को पचा नहीं पा रही है कि खरगे ने दलित परिवार में जन्म लिया है.
#WATCH भाजपा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पूरे परिवार को मारने की फिराक में हैं, चित्तपुर के एक नेता (जो पीएम मोदी के भी चहेते हैं) ने मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को मारने का बयान दिया है। भाजपा अब मल्लिकार्जुन खड़गे को मारने के लिए दयनीय योजना बना रही है: कांग्रेस नेता… pic.twitter.com/WMhG319Nyq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2023
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा नेता मल्लिकार्जुन खरगे और उनके पूरे परिवार को मारने की फिराक में हैं, चित्तपुर के एक नेता (जो पीएम मोदी के भी चहेते हैं) ने मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार को मारने का बयान दिया है. भाजपा अब मल्लिकार्जुन खरगे को मारने के लिए दयनीय योजना बना रही है.
इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मणिपुर में हुई हिंसा का हवाला देते हुए शनिवार को कहा कि कर्नाटक के मतदाताओं को ‘डबल इंजन’ की सरकार के झूठे वादों से सावधान रहना चाहिए. चिदंबरम ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मणिपुर में ‘डबल इंजन की सरकार’ के परिणामों को देखिए. दोनों इंजन फेल हो गये हैं. आंतरिक कलह से राज्य सरकार टूट चुकी है. केंद्र सरकार के पास सभी मुद्दों के लिए खुशफहमी फैलाने वाले उपाय मौजूद हैं. आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के सभी 224 सीटों पर 10 मई को वोट डाले जाएंगे.