IPL 2023, Tata Tiago EV: दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का रोमांच जारी है. क्रिकेट फैंस को यहां एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. 31 मार्च से शुरू हुए टाटा आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा. दुनियाभर के क्रिकेटर्स इस लीग में खेलते हैं और आईपीएल खिलाड़ियों को बेशुमार पैसा भी मिलता है. टाटा आईपीएल 2023 के कई ऑफिशियल पार्टनर्स हैं. इनमें टाटा टियागो EV भी एक है. यह इलेक्ट्रिक कार इस टूर्नामेंट की ऑफिशियल कार है. ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ को यह कार दी जाएगी. तो चलिए जानते हैं क्या है इस कार की खासियत और कीमत.
टाटा टियागो ईवी कंपनी की मुख्य इलेक्ट्रिक कार में से एक है. यह एक इलेक्ट्रिक हैचबैक है. इसका लुक स्पोर्टी है और लोगों को काफी पसंद भी आती है. इसमें कंपनी ने क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, ब्लू और ब्लैक कलर का ग्रिल पर ट्राई एरो मोटिफ, लेफ्ट हेडलाइट पर EV की बेजिंग, 14 इंच व्हील्स जैसे डिजाइन एन्हान्सिंग फीचर्स दिए गए हैं. फीचर्स और पावरट्रेन में भी यह कार काफी बेहतरीन है. टाटा टियागो ईवी में 19.2kWh और 24kWh के दो बैट्री पैक ऑप्शंस मिलते हैं. इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. साथ ही सिंगल चार्जिंग में इसकी ड्राइविंग रेंज 250 किलोमीटर से 315 किलोमीटर तक है. बता दें कि टाटा टियागो ईवी की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये तक एक्स शोरूम है.
टाटा आईपीएल 2023 अब अपने दूसरे दौर में पहुंच चुका है. गुजरात टाइंटस, लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान राजस्थान ने शानदार खेल दिखाकर इस समय प्वाइंट्स टेबल के टॉप 4 में अपनी जगह बना रखी है. हार्दिक पांड्या की अगवाई वाली डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने अब तक खेले 10 मैचों में से 7 में जीतकर पहले स्थान पर काबिज है. टीम के 14 अंक हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है. जिसने 10 में से 5 मैच जीते हैं. इसके बाद एसएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर है. चेन्नई ने भी अब तक खेले 10 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है. लखनऊ और चेन्नई के 11-11 अंक हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है, जिसने अब तक खेले 10 मैचों में 5 जीते और 5 हारे हैं. टीम के पास 10 अंक हैं. ये टीमें आईपीएल 2023 खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.