Kanpur : यूपी में नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी दम लगा दी है. शनिवार को कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ने जमकर अखिलेश यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. अखिलेश यादव का यूपी से मोहभंग हो चुका है. उनकी पार्टी को कर्नाटक में कोई जानता तक नहीं है. ऐसा लगता है कि अखिलेश पराजय स्वीकार करके कर्नाटक प्रस्थान करने वाले हैं.
शनिवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या साकेत नगर स्थित मंदाकिनी होटल में पिछड़ा वर्ग के सामाजिक सम्मेलन में वोटरों को साधने के लिए पहुंचे थे. उनकी अध्यक्षता में सम्मेलन हो रहा था. लेकिन, उससे पहले मंच पर चढ़ने को लेकर भाजपा संगठन में मंत्री संजय कटियार कार्यकर्ता से भिड़ गए. तभी आयोजक भाजपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी कुशवाहा और जिलाध्यक्ष ने बीच-बचाव करते हुए दोनों को शांत कराया. कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि संजय कटियार द्वारा मुझे टुच्चा कहा गया. हालांकि डिप्टी सीएम के आने से पहले दोनों कार्यकर्ताओं को शांत करवा दिया गया.
कानपुर दौरे पर डिप्टी सीएम ने कानपुर के 2 प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन किए. सबसे पहले वे शास्त्री नगर स्थित काली मठिया मंदिर पहुंचे, इसके बाद उन्होंने रावतपुर गांव स्थित रामलला मंदिर के दर्शन किए. हालांकि, जब डिप्टी सीएम मंदिर पहुंचे तो पट बंद थे. करीब 5 मिनट बाद पर्दा हटाकर रामलला के दर्शन डिप्टी सीएम कर पाए. डिप्टी सीएम ने निकाय चुनाव में लोगों से वोट देने की भी अपील की है.
डिप्टी सीएम ने पिछड़े वर्ग के कार्यकर्ताओं से अपील है कि इस चुनाव को हल्के में मत लेना. ये चुनाव मोदी को फिर से पीएम बनाने का चुनाव है. आप जनता ने ही बीजेपी का वनवास खत्म करने का काम किया था. बजरंग बली जी की गदा कर्नाटक से चल चुकी है. भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले बताएं कि जो राम को नहीं मानते वो हनुमान को क्या मानेंगे.
वहीं उन्होंने कहा कि दो बातों को याद दिलाता हूं, मोदी और योगी की सरकार नहीं होती तो 370 नहीं हटती, राम मंदिर नहीं बनता. कानून व्यवस्था आज अगर दुरुस्त है तो योगी जी के चलते है. कहा कि पहले चरण में सपा की साइकिल का टायर, ट्यूब, सब कुछ लोग खोल कर ले गए हैं. विपक्षी लोग किसी का भला नहीं चाहते, गुंडों के शरणदाता हैं. भ्रष्टाचार बढ़ाने वाले लोग हैं. कानपुर नगर निगम बीजेपी का गढ़ है यहां पर कमल जरूर खिलेगा.