UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है. बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से अभी तक लोगों को लू से राहत मिली है. इस बीच राजधानी लखनऊ सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार को आसमान साफ है और हवाएं चल रही हैं. इस वजह से ज्यादा गर्मी का एहसास नहीं हो रहा है. दोपहर में तापमान में इजाफा होने की उम्मीद है. वहीं प्रदेश के पश्चिमी हिससे में आज आंधी, बारिश का मौसम रहेगा.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर नए रूप में सक्रिय हो गया है. इसके साथ ही चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र प्रदेश से सटे राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में बना हुआ है. एक अन्य एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तमिलनाडु तट के पास दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. इसका असर प्रदेश के मौसम में भी देखने को मिलेगा.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश के मुताबिक रविवार को पश्चिमी यूपी के दस जनपदों में बारिश के आसार हैं, इससे तापमान में फिर बदलाव देखने को मिलेगा. नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ पश्चिमी हवाओं का भी मौसम में असर देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से प्रदेश में तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिली है.
Also Read: उप चुनाव: स्वार और छानबे में सपा की सफल होगी रणनीति! मैदान से बाहर भाजपा बिगाड़ेगी खेल, एग्जिट पोल पर रोक
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है. लखनऊ के मौसम में बदलाव जारी है. रविवार को 17 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने की संभावना है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. प्रदेश में नोएडा में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. प्रदेश में आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे इजाफा होगा. बीच में बारिश की स्थिति से राहत मिलेगी