23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा नेता आजम खां के अपराध में सहयोगी पूर्व पुलिस अधिकारी आले हसन गिरफ्तार, MP-MLA कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां के साथ अपराध में संलिप्त लोगों पर भी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. रामपुर सदर के पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी आले हसन खां की गिरफ्तारी इसी कड़ी का एक हिस्सा है.

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां के करीबी सहयोगी और रामपुर सदर के पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी आले हसन खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रामपुर में पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अनुज चौधरी ने रविवार को बताया कि आले हसन खां को उनके दिल्ली स्थित आवास से शनिवार देर रात गिरफ्तार किया गया. चौधरी के मुताबिक, आले हसन खां पूर्व मंत्री आजम खां के साथ कई आपराधिक मामलों में सह-आरोपी हैं. वह पूर्व में रामपुर सदर से पुलिस क्षेत्राधिकारी भी रह चुके हैं. चौधरी के अनुसार, विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने इनमें से दो मामलों में पेश न होने पर आले हसन खां के खिलाफ हाल ही में गैर-जमानती वारंट जारी किया था.

जौहर यूनिवर्सिटी में सीएसओ रहे पूर्व सीओ

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अनुज चौधरी ने बताया कि पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी को इसी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. हालांकि आले हसन खान ने स्थानीय मीडिया को अपनी गिरफ्तारी को लेकर कहा कि पुलिस मेरा परिवार है. हम अनुशासन में रहते हैं. कोर्ट से दो तीन पहले ही एनबीडब्ल्यू जारी हुआ है. उन्हें एनबीडब्ल्यू की जानकारी नहीं थी. रामपुर सदर से पुलिस क्षेत्राधिकारी आले हसन खां के खिलाफ जमीन कब्जाने के मामले विचाराधीन हैं.सीओ सिटी के पद से रिटायर्ड होने के बाद आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में मुख्य सुरक्षा अधिकारी नियुक्त हुए थे.

बढ़ सकती हैं सपा नेता की दिक्कतें

आजम खां निकाय चुनाव के मैदान में पिछले दिनों से खासे सक्रिय हैं. आले हसन की गिरफ्तारी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पुलिस को पूछताछ में आजम खा के खिलाफ नई जानकारी मिल सकती है. पुलिस को कई महत्वूपर्ण मामलों में सबूत चाहिए, पूर्व पुलिस पदाधिकारी इसमें उनकी काफी मदद कर सकता है. आले हसन को आजम खान का करीबी माना जाता रहा है। यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 और स्वार विधानसभा उप चुनाव की वोटिंग से पहले आजम के करीबी पर कार्रवाई ने क्षेत्र में चर्चा के माहौल को गरमा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें