20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत, मीटर ठीक करने के दौरान हुआ हादसा

बिहार के गया में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया है. जिले स्थित फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दमकापुर गांव में यहां करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई. मृतकों में 28 साल के कपिल यादव और 18 साल राहुल यादव फतेहपुर थाना क्षेत्र के दमकापर गांव निवासी लखन यादव के बेटे थे.

गया. बिहार के गया में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया है. जिले स्थित फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दमकापुर गांव में यहां करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई. मृतकों में 28 साल के कपिल यादव और 18 साल राहुल यादव फतेहपुर थाना क्षेत्र के दमकापर गांव निवासी लखन यादव के बेटे थे. SI सत्यनरायण शर्मा ने कहा कि मृतकों के घर वालों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मीटर ठीक करने के दौरान गयी जान 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों भाई मोटर ठीक कर रहे थे. इस दौरान 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने के बाद इनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि दोनों भाई को तार में सटा देख उस वक्त वहां मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को डंडे मारकर बिजली के तार से छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन देर हो चुकी थी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. उपचार के लिए परिजनों ने दोनों को CHC फतेहपुर में एडमिट भी कराया था. वहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.

11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क आया लोहे का रॉड

परिवार वालों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि कपिल और राहुल अपने चाचा के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक मोटर पंप ठीक कर रहे थे. इसी बीच लोहे का रॉड 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया. हॉस्पिटल में एडमिट करने के बाद मेडिकल कालेज में रेफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें